Rajasthan News: भीलवाड़ा से रामदेव मेले में पैदल जा रहे पांच श्रद्धालुओं की पाली में ट्रक से कुचलकर मौत होने के बाद राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) हरकत में आ गई. इस हादसे के बाद सरकार आगामी मेलों को लेकर अलर्ट हो गई. अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की सरकार ने फैसला किया है कि आगामी मेलों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी.


राज्य सरकार की मुख्य सचिव ऊषा शर्मा (Usha Sharma) ने मंगलवार को सचिवालय में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आयोजित होने वाले आगामी मेलों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तमाम इंतजाम किए जाएं. उन्होंने सक्रिय तरीके से मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने की बात की, जिससे किसी भी तरह की संभावित दुर्घटना को रोका जा सके.


शराब पीकर वाहन चलाया तो लाइसेंस सस्पेंड


सीएस उषा शर्मा ने मेलों के दौरान महत्वपूर्ण मार्गों की सघन चेकिंग की बात की. साथ ही उन्होंने शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध पुलिस कार्यवाई कर कम से कम तीन माह के लिए अनिवार्य रूप से लाइसेंस निलंबित करने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेलों के महत्वपूर्ण मार्गां पर प्रति 25 किलोमीटर पर पुलिस मोबाइल की व्यवस्था की जाए. साथ ही मार्गों में आने वाले समस्त थानों की पुलिस नियमित पेट्रोलिंग करे.


श्रद्धालुओं का लगाई जाएगी रिफ्लेक्टिव टेप


मुख्य सचिव ने कहा कि मेलों के दौरान पुलिस, परिवहन और स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से समस्त श्रद्धालुओं को रिफ्लेक्टिव टेप लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए. महत्वपूर्ण मार्गों के निकट वाले निजी, राजकीय अस्पताल और ट्रोमा सेंटर को चिन्हित कर 24x7 संचालित किया जाए. उन्होंने अधिकारियों को वाहनों की गति नियंत्रित रखने के लिए विशेष प्रर्वतन व्यवस्था, महत्वपूर्ण सड़कों का रख- रखाव, पैदल यात्रियों के लिए सुगम मार्ग की सुनिश्चितता, अस्थाई ट्रैफिक पोस्ट स्थापित करने संबंधी निर्देश भी दिए.


रात्रि में पुलिस गश्त बढ़ाने पर जोर


पुलिस महानिदेशक मोहनलाल लाठर ने कहा कि मेलों के स्थलों और रूट पर यात्रियों को लगातार चेतावनी के साथ समझाया जा रहा है. जिससे किसी भी तरह की दुर्घटना ना हो. इस दौरान किसी भी तरह के आपराधिक गतिविधि को रोकने के लिए रात में पुलिस गश्त की जाए. बैठक में परिवहन आयुक्त कन्हैयालाल स्वामी ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए योजना के संबंध प्रस्तुतिकरण भी दिया. बैठक में पुलिस, परिवहन और वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से जैसलमेर, जोधपुर, पाली, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और अन्य जिलों के कलेक्टर और एसपी भी मौजूद थे.


जन्माष्टमी पर जयपुर में रहेगा आधे दिन का अवकाश


आगामी 20 अगस्त को जयपुर शहर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के मौके पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार ने 20 तारीख को जयपुर शहर में आधे दिन का अवकाश घोषित किया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेशानुसार शनिवार को दोपहर 1.30 बजे से जयपुर शहर स्थित राज्य सरकार के समस्त कार्यालयों, राजकीय उपक्रमों, शिक्षण संस्थानों में आधे दिन का अवकाश रहेगा. 


Jalore Student Death: दलित छात्र की मौत के मामले को लेकर गहलोत सरकार पर दबाव बढ़ा, अब बाल अधिकार आयोग ने की ये मांग


Udaipur News: उदयपुर के वैष्णो देवी मंदिर में मूर्तियां खंडित करने के मामले में खुलासा, सामने आई ये बात