Rajasthan News: गुर्जर प्रतिनिधियों और राजस्थान सरकार के बीच अभी बातचीत जारी है. 30 नवंबर को शाम पांच बजे होने वाली बैठक टाल दी गई. अब यह बैठक आज सुबह 10 बजे होगी. बैठक विद्युत् भवन के गेस्ट हाउस हॉल (स्टेट मोटर गेरेज के पास) में बुलाई गई है. इसमें मंत्री बीडी कल्ला, राजेन्द्र यादव, अशोक चांदना, देवनारायण बोर्ड राजस्थान सरकार के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना सरकार की तरफ से मौजूद रहेंगे. जोगिंदर अवाना ने बताया कि बुधवार को बैठक नहीं हो सकी, लेकिन एक दिसंबर को होने वाली बैठक में बातचीत के जरिए हल निकलने की पूरी उम्मीद है. उन्होंने कहा कि अब कोई अड़चन नहीं आने वाली है.
मंत्री अशोक चांदना और देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह अवाना ने बताया था कि ज्यादातर मांगों पर सहमति है. एक बिंदु पर सहमति नहीं बन पाई है उसको लेकर परीक्षण करवाया जा रहा है और आज फिर बैठक है. इस मामले पर गुर्जर नेता विजय बैंसला ने फिर अपनी बात दोहराई है. उन्होंने कहा है कि जब तक हमें लिखित में कोई बात नहीं मिल जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा. 30 नवंबर को बैठक न होने से थोड़ी तनाव वाली स्थिति बनी गई है, लेकिन अब अगली बैठक के आदेश के बाद दोनों तरफ से माहौल में नरमी है.
जल्द लागू हो मांग
अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी) के तहत आने वाले गुर्जर समेत पांच समुदाय के लोग आंदोलन कर रहे हैं. ये नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में पांच फीसदी आरक्षण, छात्रों को छात्रवृत्ति, नौकरियों में पदोन्नति से संबंधित मुद्दों, गुर्जर समाज के कल्याण के लिए गठित देवनारायण बोर्ड के लिए बजट और पूर्व में हुए गुर्जर आरक्षण आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस मामलों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही वो इसे जल्द ही लागू करने की मांग भी कर रहे हैं.
सरकार के सिर पर बढ़ा 'बोझ'
पिछले दिनों गुर्जर नेता विजय बैंसला ने राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' का विरोध किया था, तब सरकार ने इस बात इतनी गंभीरता से नहीं लिया. अब जब कांग्रेस आलकमान ने सरकार पर दबाव बनाया तो सबकुछ ठीक किया जा रहा है. सरकार ने इस मसले के हल के लिए पूरा तंत्र एक्टिव कर दिया है. कुछ दिन पहले ही सरकार ने ओबीसी आरक्षण का भी समाधान भी किया है, लेकिन इस मुद्दे को अगर हल नहीं किया गया तो सरकार के सिर पर दबाव का बोझ बढ़ता चला जाएगा. इसलिए ये बैठक लगातार आयोजित की जा रही हैं. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा चार दिसंबर को राजस्थान में प्रवेश करेगी.