Jaipur News: राजस्थान सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल किया है. सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के तीन अधिकारियों को नए घोषित जिलों में ओएसडी नियुक्त किया है. वहीं तीन नए घोषित संभागों में भी विशेषाधिकारी (पुलिस) तैनात किए गए हैं. इन नई तैनातियों का आदेश राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने जारी कर दिया है. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने इस साल मार्च में प्रदेश में 19 नए जिले और तीन नए संभाग बनाने की घोषणा की थी.


कौन हैं नए संभागों के नए ओएसडी (पुलिस)


राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक एचजी राघवेंद्र सुहासा को आईजी रेलवे जयपुर से पाली संभाग का विशेष अधिकारी (पुलिस), परिमाला को आईजी कार्मिक जयपुर से विशेष अधिकारी (पुलिस) बांसवाड़ा संभाग और सत्येंद्र सिंह को आईजी एसओजी जयपुर से विशेष अधिकारी (पुलिस) सीकर संभाग के पद पर तैनात किया गया है.इनके अलावा तीन आईपीएस अधिकारियों को भी नई तैनाती दी गई है. इनमें राजेंद्र कुमार को विशेष अधिकारी (पुलिस) अनूपगढ़, पूजा अवाना को विशेष अधिकारी (पुलिस) दूदू, देवेंद्र कुमार विश्नोई को विशेष अधिकारी (पुलिस) गंगापुर सिटी जिले के पद पर तैनात किया गया है. 


इन आईपीएस अधिकारियों का भी हुआ तबादला


इन छह आईपीएस अधिकारियों के अलावा आठ अन्य आईपीएस अफसरों को भी शासन ने इधर से उधर कर दिया है. इनमें मालिनी अग्रवाल को एडीजी पुलिस, जेल राजस्थान जयपुर से एडीजी पुलिस ट्रेनिंग, जयपुर, सचिन मित्तल को एडीजी भर्ती और पदोन्नति बोर्ड राजस्थान जयपुर से एडीजी पुलिस टेक्निकल सर्विसेज टेलीकम्युनिकेशन एंड टेक्निकल राजस्थान,जयपुर, गौरव श्रीवास्तव को आईजी पुलिस,क्राइम जयपुर सेकेंड से आईजी पुलिस, लॉ एंड ऑर्डर,पुलिस मुख्यालय, जयपुर राजेंद्र सिंह को आईजी, लॉ एंड ऑर्डर,पुलिस मुख्यालय जयपुर से आईजी पुलिस, आरएसी जयपुर, समीर कुमार सिंह को डीआईजी पुलिस, एसीबी अजमेर से प्रिंसिपल, राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, किशनगढ़ अजमेर, संजीव नैन को एसपी दौसा से पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर दक्षिण, वंदिता राणा को पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर दक्षिण से एसपी दौसा के पद पर ट्रांसफर किया गया है.


ये भी पढ़ें


Cyclone Biporjoy: बिपरजॉय से राजस्थान में हो रही भारी बारिश, रैपिड एक्शन के लिए प्रशासन अलर्ट, SDRF को किया गया तैनात