Rajasthan News: लंपी वायरस का संक्रमण गौवंश पर काल बनकर मंडरा रहा है. लंपी वायरस के प्रकोप के कारण राजस्थान में आगामी दिनों में लगने वाले सभी तरह के पशु मेलों पर सरकार ने रोक लगा दी है. यह आदेश पशुपालन सचिव पीसी किशन ने जारी किए हैं. आदेश में कहा गया है कि राज्य में गोवंश में लंपी स्किन डिजीज की भयावहता को देखते हुए राज्य स्तरीय पशु मेलों के अलावा स्थानीय निकाय, नगर पालिका, नगर परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किए जाने वाले पशु मेलों और पशु हाट के आयोजन पर भी भारत सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस और राज्य सरकार के निर्देश पर आगामी आदेश तक पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाता है.


सीएम गहलोत लगातार ले रहे फीडबैक
इंसानों में कोरोना के संक्रमण से फैली महामारी में हजारों लोगों की जान गई उसके बाद अब गायों में लंपी वायरस का संक्रमण फैल रहा है जिससे गोवंश की तड़फ तड़फकर मौत हो रही है. अब तेजी से फैल रहे इस संक्रमण से हर दूसरी गाय संक्रमित हो चुकी है. हालात भयावय बने हुए हैं जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार प्रशासनिक अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये फीडबैक ले रहे है. 


ITBP Vacancy 2022: 10वीं पास युवाओं को कांस्टेबल बनने का सुनहरा मौका, 21 हजार से 69 हजार होगी सैलरी


संक्रमण वाले क्षेत्रों में भेजी गई है टीम
जहां-जहां संक्रमण की दर अधिक बढ़ी हुई है उन क्षेत्रों में डॉक्टरों की टीम भी भेजी गई है. जोधपुर में डॉ रवि इसरानी को भेजा गया है. 11 अगस्त से लगने वाले स्टेट लेवल के पशु मेले राजस्थान सरकार ने कैंसल कर दिए हैं. पशुपालन सचिव पीसी किशन ने हनुमानगढ़ में गोगामेड़ी पशु मेला और नागौर के परबतसर में वीर तेजाजी पशु मेला तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के आदेश जारी किए हैं. 


Kota News: कोटा के कंसुआ में सबसे पुराना शिव मंदिर, मूर्तिकला का अद्भुत नजारा