Jaipur News: राजस्थान के भरतपुर जिले में बुधवार को कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने जनसुनवाई का आयोजन किया था. जनसुनवाई में जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक सहित सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे. मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कहा कि, कोई क्या कहता है, इससे कोई मतलब नहीं है. कुर्सी जिसके पास है उसके पास रहेगी. अगर मुख्यमंत्री की कुर्सी राज्यवर्धन जी चाहेंगे तो उनको तो मिलेगी नहीं. राज्यवर्धन अपनी कुर्सी का ध्यान रखें.
अधिकारियों को दिए निर्देश
मंत्री विश्वेन्द्र सिंह राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' को लेकर कहा कि राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का भव्य स्वागत होगा. तैयारी जोरों पर चल रही हैं. मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने जनसुनवाई में आए परिवादियों की समस्या का मौके पर ही समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आज जनसुनवाई में बहुत कम लोग अपनी समस्या लेकर आए हैं.
जनसुनवाई में पर्यटन मंत्री ने निर्देश दिए कि सरकारी योजनाओं का बेहतर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें. ताकि आमजन को समय पर इन योजनाओं का लाभ मिले. उन्होंने कहा कि डीग-कुम्हेर क्षेत्र के गांव के खेतों में जलभराव की स्थिति होने के कारण अभी तक फसल बुबाई नहीं हो पा रही है. इसके लिए कृषि एवं जल संसाधन विभाग कार्य योजना बनाकर जलभराव से स्थाई समाधान करने के प्रयास करें. नदबई निवासी उदय सिंह चौधरी द्वारा पुरानी लाइसेंसी बंदूक का बेचकर नए हथियार क्रय करने के आवेदन पर जिला कलेक्टर को कार्यवाही करने के निर्देश दिए.
जनसुनवाई में जिला कलेक्टर आलोक रंजन, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी, पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, नगर निगम आयुक्त अखिलेश पिप्पल, नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीणा, जिला रसद अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन सुभाष गोयल सहित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ही कुम्हेर और डीग के उपखंड स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे.