Rajasthan Government Colleges To Start 50 New Courses From New Academic Session: राजस्थान (Rajasthan) के गवर्नमेंट कॉलेजेस (Rajasthan Government Colleges) में इस एकेडमिक सेशन से पचास नए कोर्स शुरू किए जाएंगे. उच्च शिक्षा विभाग (Rajasthan Higher Education Department) ने इस बाबत इन नए कोर्सेज की सूची जारी कर दी है. ये पचास नए कोर्स 49 को-एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स और 1 गर्ल्स कॉलेज में शुरू किए जाएंगे. ये कोर्स (MP Government Colleges New Courses) अधिकतर साइंस और कॉमर्स के हैं, जिनके नाम इस प्रकार है. बॉटनी, जुलॉजी, उर्दू, मैथ्स, केमिस्ट्री, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, होम साइंस, ज्योग्राफी, सोशियोलॉजी, हिंदी लिट्रेचर, इकोनॉमिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड फाइनेंशियल मैनेजमेंट आदि.
इन कॉलेजेस में शुरू होंगे कोर्सेस –
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक ये कोर्सेस इन कॉलेजेस में इन स्थानों पर शुरू होंगे. जैसे जयपुर, पाली, नागपुर, भरतपुर, चुरू, दौसा, सिकर, सिरोही, सवई माधेपुर, ढ़ोलपुर, हुमायूं नगर, जैसलमेर, बीकानेर, भीलवाड़ा, चितौरगढ़, अलवर, अजमेर, करौली, बंसवाड़ा, डुंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमन्द और झुंझुनू में शुरू किए जाएंगे.
लैब भी बनेंगे –
यही नहीं डिपार्टमेंट ऑफ कॉलेज एजुकेशन ने ये भी कहा है कि जो प्रैक्टिकल सब्जेक्ट्स हैं उनके लिए 115 लैब क्लासरूम भी बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया है. यही नहीं इन कोर्सेस के लिए गेस्ट फैकल्टी भी हायर की जाएगी, उन जगहों पर जहां ये कोर्स पढ़ाने के लिए फैकल्ट या परमानेंट फैकल्टी उपलब्ध नहीं है.
जल्द शुरू हो सकती हैं क्लासेस –
बता दें कि एकेडमिक सेशन 2022-23 के लिए अंडरग्रेजुएट क्लासेस में एढमिशन 27 जून से शुरू हो गए थे. छात्र इन कॉलेजेस में एडमिशन के लिए 09 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन वैरीफिकेशन की तारीख उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 11 जुलाई की तय की गई है. 13 जुलाई को फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होगी और 18 जुलाई को फीस जमा करने और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन की लास्ट डेट होगी. क्लासेस संभवत: 20 जुलाई से शुरू हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI