Rajasthan College Admission 2022: राजस्थान के सरकारी कॉलेजों में पहली बार ऑनलाइन होंगे एडमिशन, इस आधार पर मिलेगा प्रवेश
Rajasthan Government College Admission 2022: राजस्थान के गवर्नमेंट कॉलेजेस में एडमिशन की पूरी प्रक्रिया इस बार ऑनलाइन होगी. ऐसा पहली बार हो रहा है जब प्रवेश ऑनलाइन हो रहे हैं.
Rajasthan Government College Admission 2022 To Go Online This Time: राजस्थान (Rajasthan) के सरकारी कॉलेजों (Rajasthan Government Colleges) में एडमिशन की प्रक्रिया में इस बार से एक बड़ा बदलाव आने जा रहा है. अबकी बार से राजस्थान के सरकारी कॉलेजों में एडमिशन (Rajasthan Government College Admission 2022) की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होने जा रही है. ऐसा पहली बार होगा. यही नहीं राजस्थान हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट (Rajasthan Higher Education Department) ने नई एडमिशन पॉलिसी भी जारी कि है. इस बार एडमिशन इस पॉलिसी (Rajasthan Government College Admission 2022 Admission Policy) के नियमों के आधार पर होंगे. इस पॉलिसी में दी जानकारी के मुताबिक इस बार एडमिशन परर्सेंटेज के आधार पर दिया जाएगा.
इतनी सीटों पर इस तारीख से होगा एडमिशन –
बता दें की राजस्थान के 450 सरकारी कॉलेजों (Rajasthan Government College Admission 2022) में करीब 5 लाख 80 हजार सीटों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. राजस्थान हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने एडमिशन की तैयारियां शुरू कर दी हैं. जून के आखिरी हफ्ते से एडमिशन शुरू हो जाएंगे.
इस फॉर्मूले पर होगा एडमिशन –
कोविड काल की ही तरह इस साल भी परसनटेज के आधार पर ही कैंडिडेट्स को एडमिशन दिया जाएगा. चूंकि इस बार कोई बोर्ड के नतीजे देरी से घोषित हुए हैं और कई बोर्ड जैसे सेंट्रल बोर्ड के नतीजे अभी जारी नहीं हुए. ऐसे छात्र बाद में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
पहले होता था इस आधार पर एडमिशन –
पहले परसेनटेज की जगह पर्सेनटाइल के आधार पर एडमिशन दिया जाता था. लेकिन इससे सीबीएसई के छात्रों को सरकारी स्कूल में एडमिशन लेने में समस्या आती थी. इसलिए इस बार परसनटेज के आधार पर एडमिशन होंगे.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI