Rajasthan Mustard Crop: राजस्थान की मंडियों में रबी की फसल सरसों , गेहूं और चना की एमएसपी (MSP) पर अभी तक खरीद शुरू नहीं हुई है, जिससे किसान अपनी फसल घाटे में बेचने को मजबूर हो रहे हैं. कृषि मंडियों में सरसों (Mustard) के भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से काफी कम है.
किसान को मजबूरी में अपनी फसल कम कीमत पर बेचनी पड़ रही है. वर्तमान में सरसों की मंडी में खरीद 4800 रूपये से लेकर 5100 तक चल रही है, जबकि समर्थन मूल्य पर 5450 रुपये प्रति कुंटल है, इस हिसाब से किसानों को लगभग 350 रूपये से लेकर 600 रूपये प्रति कुंटल का नुकसान उठाना पड़ रहा है.
'रकार बड़े किसानो के साथ'
किसानों का कहना है कि सरकार भी बड़े किसानों के साथ है. बड़े किसान अपनी फसल को रख लेते हैं और जब कीमत बढ़ जाती है तब बेचते हैं. लेकिन, छोटे और मध्यम वर्ग के किसान साल भर सेठ या साहूकार से पैसे लेता है और अपने घर का खर्च और खेत की जुताई - बुवाई के काम में लेता है. किसान फसल पैदा होते ही फसल को बेच कर कर्जदार का कर्ज चुकता करता है. इसलिए किसान अपनी फसल को ज्यादा दिन अपने घर नहीं रख सकता है, क्योंकि उसे कर्जदार पैसे का तगादा करता है. इस लिए वर्तमान में छोटे एवं मध्यम किसान मंडी में मजबूरन सरसों की फसल को बेच रहे हैं.
किसानों पर मौसम की भी मार
किसानों से राज तो रूठा ही है, पर लगता है राम भी रूठ गया है. बेमौसम की बरसात और ओलों ने किसान की कमर तोड़ कर रख दी है. मौसम विभाग की चेतावनी के बीच बुधवार की देर शाम अचानक मौसम का बदला मिजाज और बरसात शुरू हो गई. बरसात के साथ ही ओलों ने फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है. बरसात और ओलों से किसान की सरसों की फसल में काफी नुकसान हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार चार - पांच दिन अभी बरसात का दौर प्रदेश के कुछ जिलों में रह सकता है.
नुकसान का जायजा लेने पहुंचे मंत्री
बेमौसम बरसात और ओलों से किसानों को हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए भरतपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक और तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग भरतपुर बुधवार को पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्टर के साथ किसानों के बीच पहुंचकर फसल में हुए नुकसान का जायजा लिया और किसानों को सांत्वना देते हुए कहा कि जल्द ही नुकसान की गिरदावरी कराकर किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा दिलाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Rajasthan Corona Update: सवाई माधोपुर में 4 विदेशी पर्यटक कोरोना पॉजिटिव, जयपुर के RUHS में भर्ती