Rajasthan Latest News: राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के ट्रांसफर के लिए आवेदन की डेट बढ़ा दी गई है. पहले जारी हुए आदेश के हिसाब से आज आखिरी दिन था. अब 15 जनवरी तक के लिए सरकार ने आवेदन की डेट बढ़ा दी है. जिसे लेकर पिछले कुछ दिनों से यहां पर चर्चा हो रही थी.
सरकार और संगठन का हर व्यक्ति चाह रहा था कि ट्रांसफर की डेट बढ़ा दी जाए. अब सरकार ने डेट आगे के लिए बढ़ा दिया है. इसके पीछे की वजह बताई जा रही है कि लोग मंत्रियों तक अपने आवेदन नहीं दे पाए थे. अब उसे लेकर विधायकों और सांसदों के यहां पर भीड़ बढ़ गई है. जिसे लेकर हर जनप्रतिनिधि सरकार पर दबाव डाल रहा था.
बीजेपी कार्यालय में उमड़ी रही भीड़
ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर राजस्थान बीजेपी में कल भारी भीड़ उमड़ी रही. सुबह से लेकर शाम तक दूर दूर से आये बीजेपी कार्यकर्ता डटे रहे. बीजेपी अध्यक्ष कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है. जिसके बाद से वहां पर लंबी लाइन लगी रही. जिसमें हर कोई ट्रांसफर के आवेदन की लिस्ट लिए घूम रहा था, जबकि सभी को बीजेपी अध्यक्ष ने कह दिया था कि सबका काम हो जायेगा. इसके बाद भी लोगों को लग रहा था कि अब आवेदन के आखिर दिन कैसे ट्रांसफर हो सकेंगे. वहां पर कई विधायक और सांसद आये थे.
उपचुनाव के बाद सरकार पर दबाव
राजस्थान में इसी साल पंचायत के चुनाव होने वाले हैं. इसलिए पार्टी किसी भी कार्यकर्ता को नाराज नहीं करना चाह रही है. बीजेपी को उपचुनाव में बड़ा फायदा हुआ है. पार्टी उस फायदे को कमजोर नहीं करना चाह रही है. उपचुनाव में कांग्रेस की सीट पर बीजेपी को जीत मिली है. उस क्षेत्र के भी बीजेपी नेता सरकार पर दबाव बना रहे हैं. ऐसे में पार्टी निर्णय नहीं ले पा रही है.
इसे भी पढ़ें: राजस्थान के सांचौर में मासूम से पड़ोसी ने किया रेप, बच्ची की रोने की आवाज सुनकर दौड़े परिजन