Committee For Competitive Exams in Rajasthan: राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) को सुचारू रूप से आयोजित करने के मकसद से संपूर्ण परीक्षा प्रक्रिया का विस्तृत अध्ययन कर सुधारात्मक सुझाव देने के लिए उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में रविवार को एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है. इस समिति की अध्यक्षता न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) विजय कुमार व्यास (Vijay Kumar Vyas) करेंगे. इसमें पूर्व आईपीएस अधिकारी व आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र कुमावत सदस्य होंगे. समिति के सचिव प्रधान सचिव (कार्मिक) होंगे. ये समिति विभिन्न बिंदुओं पर अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट 45 दिन में देगी. 


समिति देगी सुझाव 
समिति विभिन्न परीक्षाओं के प्रश्न बैंक के निर्माण, प्रश्नपत्र तैयार करने, प्रिटिंग की प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा एवं गोपनीयता का उच्चतम स्तर सुनिश्चित करने के संबंध में सुझाव देगी. इसके साथ ही समिति परीक्षा केंद्र स्थापित करने के लिए आधारभूत संरचना, परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र की सुरक्षा एवं गोपनीयता के मापदंड तथा उपाय के संबंध में भी सुझाव देगी. साथ में किसी भी तरह की कोताही की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्रवाई के संबंध में भी सुझाव देगी.


सीएम गहलोत ने दिए थे निर्देश 
गौरतलब है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार देर रात उच्च स्तरीय बैठक में प्रतियोगी परीक्षाओं में पूरी गोपनीयता, नकल, पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोकने के संबंध में सुझाव देने के लिए उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में समिति गठित करने के संबंध में निर्देश दिए थे.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan: महिला अधिकारी ने BJP के पूर्व नेता पर लगाया रेप का आरोप, जानें- अधिकारियों पर क्यों गिरी गाज  


Rajasthan: 7 मंजिला होटल की छत से मॉडल ने लगाई मौत की छलांग, 'शुक्र' है इस वजह से बच गई जान