खिलाड़ियों पर मेहरबान हुई राजस्थान सरकार, नौकरी में दिया आरक्षण का एलान, पदक विजेताओं की पुरस्कार राशि भी बढ़ाई
Rajasthan News: इसके अलावा सरकार ने 229 प्रतिभावान खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नौकरी देने के साथ कोच और खिलाड़ियों के लिए पेंशन का भी प्रावधान किया है.
![खिलाड़ियों पर मेहरबान हुई राजस्थान सरकार, नौकरी में दिया आरक्षण का एलान, पदक विजेताओं की पुरस्कार राशि भी बढ़ाई Rajasthan government gave 2% reservation to athletes in government jobs खिलाड़ियों पर मेहरबान हुई राजस्थान सरकार, नौकरी में दिया आरक्षण का एलान, पदक विजेताओं की पुरस्कार राशि भी बढ़ाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/17/95072e256faf614d2ef188a5f0b954d61663395012727371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bundi News: राजस्थान (Rajasthan) की अशोक गहलोत सरकार ने शनिवार को खिलाड़ियों व एथलीटों के लिए घोषणाओं का पिटारा खोल दिया. राज्य सरकार ने एथलीटों को सरकारी नौकरी में 2% आरक्षण देने की घोषणा की है. इसके अलावा सरकार ने 229 प्रतिभावान खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नौकरी देने के साथ कोच और खिलाड़ियों के लिए पेंशन का भी प्रावधान किया है. इसके अलावा सरकार ने अंतराष्ट्रीय पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार राशी को बढ़ाकर 3 करोड़ रुपए कर दिया है.
राजस्थान सरकार ने एथलीटों के लिए सरकारी नौकरी में 2% आरक्षण की घोषणा की। 229 प्रतिभावान खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नौकरी देने के साथ कोच और खिलाड़ियों के लिए पेंशन का भी प्रावधान किया। सरकार ने अंतराष्ट्रीय पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार राशी को बढ़ाकर 3 करोड़ रु. किया। pic.twitter.com/6bp49TrrLY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 17, 2022
बूंदी में खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने पहुंचे सीएम
सीएम अशोक गहलोत ने ये घोषणाएं बूंदी के नैनवां सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह पर की. सीएम ने कहा कि राजीव गांधी ग्राणीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से हमें ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिला है.
राज्य मंत्री असोक चांदना को दिया धन्यवाद
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता को शुरू करने के लिए राज्य मंत्री अशोक चांदना ने विशेष तौर पर सहयोग किया इसलिए वे धन्यवाद के पात्र हैं. सीएम ने कहा कि हमने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को बढ़ाया है.
राजस्थान को खेलों में आगे बढ़ाना हमारा लक्ष्य
उन्होंने कहा अब खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में भी 2% का आरक्षण दिया जाएगा. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार खेलों में राजस्थान को आगे बढ़ाना चाहती है. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ग्राणीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता अभी 30 लाख खिलाड़ी खेल रहे हैं, लेकिन अगली बार यह संख्या 3 गुना हो जाएगी. सीएम ने कहा कि खेलों से ही बच्चों का अच्छा स्वास्थ्य संभव है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)