Rajasthan Politics Cabinet Minister: राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति के उपाध्यक्ष डॉ चंद्रभान (Dr Chandrabhan) सहित 3 नेताओं को कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) का दर्जा दिया है. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि, राज्य सरकार की तरफ से बोर्ड एवं निगमों में की गई अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद इन्हें मंत्री स्तर का दर्जा दिया गया है. प्रवक्ता ने बताया कि पहले राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके डॉ चंद्रभान, ब्रजकिशोर शर्मा (Brajkishore Sharma) और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी (Rameshwar Doody) को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. 


कहां किया गया नियुक्त 
गौरतलब है कि, 9 फरवरी को इन नेताओं को राजनीतिक नियुक्तियों के तहत विभिन्न आयोग, बोर्ड और निगमों का अध्यक्ष, उपाध्यक्ष बनाया गया था. रामेश्वर डूडी को राजस्थान स्टेट एग्रो इण्डस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया जबकि पूर्व मंत्री बृजकिशोर शर्मा को राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है. प्रवक्ता के अनुसार, ''अन्य सभी अध्यक्षों को राज्यमंत्री का दर्जा दिया जाएगा.''


9 फरवरी को जारी हुई थी पहली सूची 
सरकार ने राजनीतिक नियुक्तियों के तहत पहली सूची 9 फरवरी को जारी की जिसमें 11 विधायकों सहित 58 नेताओं को 44 राज्य स्तरीय आयोग/बोर्ड/निगमों में अध्यक्ष/उपाध्यक्षों नियुक्त किया गया. दूसरी सूची इस शनिवार को जारी की गई जिसमें 67 लोगों को राज्य के विभिन्न आयोग/ बोर्ड व निगमों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्य बनाया गया. 


ये भी पढ़ें: 


Rajasthan Politics: BJP में फिर सामने आई अंदरूनी कलह, वसुंधरा गुट ने कहा- कई नेता CM बनने के लिए मुंह धोकर बैठे हैं


Russia-Ukraine War: यूक्रेन में फंसे राजस्थान के लोगों के लिए BJP ने शुरू की हेल्पलाइन, जानें बड़ी बात