Rajasthan Free Cycle Scheme: राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली बेटियों को बड़ी सौगात देने जा रही है. राजस्थान सरकार की ओर से आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस) की कक्षा छह से आठ तक की छात्राओं को मुफ्त साइकिलें दी जाएंगी. सरकार के इस फैसले से छात्राओं को घर से स्कूल तक आने-जाने में सुविधा होगी और वो आगे पढ़ाई जारी रख सकेंगी. 


राजस्थान की 5800 छात्राओं को इस सरकारी योजना का लाभ मिल सकेगा. सरकार की ओर से जारी निर्देशों के तहत इस योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर की होगी. साथ ही नोडल अधिकारी के तौर पर निदेशक, माध्यमिक शिक्षा बीकानेर (विभागीय नोडल अधिकारी) को नियुक्त किया है.


ऑनलाइन करना होगा आवेदन
कक्षा छह से आठ तक की सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे. संस्था प्रधान इस आवेदन को सत्यापित करेंगे. आवेदन पत्र के साथ छात्रा का जनाधार कार्ड, पिता व परिवार का आय प्रमाण पत्र (2022-23), आगामी वर्ष (2021-22 के पश्चात) के लिए अंकतालिका व शपथ पत्र देना होगा.


कक्षा 9 की बालिकाओं को मिलती है साइकिल
प्रदेश सरकार की ओर से बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए साइकिल वितरण किया जाता है. सरकार अब तक कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्राओं को मुफ्त साइकिल बांट रही थी. साइकिल वितरण का यह कार्यक्रम हर साल आयोजित किया जाता है. प्रदेश की हजारों बेटियां इस योजना से लाभांवित हुई हैं.


इन छात्राओं को मिलेगा योजना का लाभ



  • कक्षा 6 से 8 की ऐसी छात्राएं जिनके माता-पिता या अभिभावक की वार्षिक आय एक लाख रुपए से कम हो, उन्हें वरीयता के आधार पर योजना का लाभ मिलेगा.

  • आर्थिक कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस) की ऐसी छात्राएं जो राज्य व केंद्र सरकार की ओर से संचालित ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना या अन्य किसी भी साइकिल वितरण योजना के तहत लाभांवित हो चुकी हों इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगी. इसके लिए छात्राओं से शपथ पत्र लिया जाएगा.

  • प्रत्येक कक्षा में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली चयनित छात्राएं वरीयता के अनुसार पात्र होंगी.

  • अंतिम स्थान पर एक से अधिक छात्राएं आने पर अनिवार्य विषय अंग्रेजी और हिंदी में अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा पात्र होगी.

  • इन विषयों में समान अंक होने पर जन्म तिथि के आधार पर वरीयता का निर्धारण किया जाएगा (जिस विद्यार्थी की आयु अधिक है उसे पहले वरीयता में शामिल किया जाएगा).


ये भी पढ़ें


Bundi News: साल भर से ऑडियो सुनकर बीएड की तैयारी कर रहा था नेत्रहीन युवक, अब फॉर्म भरने वाले की एक गलती से भविष्य पर आया संकट


Udaipur Sultan Baori Pics: 305 साल पुरानी बावड़ी बन गई थी कचरा पात्र, अब युवाओं की मेहनत ने बदला स्वरूप, पीएम मोदी ने 'मन की बात' में किया जिक्र