Udaipur News: देश में खादी (Khadi) के कपड़ो को खरीदने के लिए काफी जोर दिया जाता रहा है, लेकिन यह भी सत्य है कि दूसरे कपड़ो की तुलना में खादी कम खरीदी जाती है. खादी को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान सरकार (Rajasthan government) ने खादी के कपड़ों पर बंपर छूट की घोषणा की है. राज्य सरकार ने खादी के कपड़ो के खरीद पर 50 प्रतिशत की छूट दी है. राजस्थान अनुसूचित जनजातीय परामर्शदात्री परिषद (टीएसी) सदस्य और पूर्व जिला उप प्रमुख लक्ष्मीनारायण पण्ड्या (Laxminarayan Pandya) ने बताया कि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की जयंती के अवसर पर खादी ग्राहकों के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने खादी पर 50 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है.
30 जनवरी 2023 को मिलेगी छुट
पण्ड्या ने बताया कि 50 प्रतिशत की छूट गांधी जयंती 2 अक्टूबर 2022 से 30 जनवरी 2023 तक छूट देय होगी. इसमें 35% राज्य सरकार और 15 % खादी आयोग नई दिल्ली द्वारा देय होगी. इससे छूट से खादी को बढ़ावा मिलेगा. जिला उप प्रमुख लक्ष्मीनारायण पण्ड्या ने बताया कि इससे खादी उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा और खादी का काम करने वाले शिल्पकारों, बुनकरों और अन्य कर्मियों को भी लाभ मिलेगा. खादी पर 50% छूट देने वाला राजस्थान संभवत एकमात्र राज्य है.
Rajasthan CET Bharti 2022: राजस्थान में 2996 पदों पर चल रही है भर्ती, सीईटी परीक्षा के माध्यम से होगा चयन, जानें डिटेल्स
मुख्यमंत्री गहलोत ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इस बंपर छूट के बारे में जानकारी दी है. ट्वीट में एक फोटो शेयर किया जी राजस्थान खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड का है. उन्होंने लिखा कि राज्य सरकार द्वारा Gandhi Jayanti के अवसर पर राज्य द्वारा उत्पादित खादी वस्त्रों पर 50% की विशेष छूट दी जा रही है. जो 2 अक्टूबर 2022 से 30 जनवरी 2023 तक. शेयर किए हुए फ़ोटो में लिखा है कि खादी हानिकारक रसायन रहित पर्यावरण हितेषी वस्त्र है. खादी आत्म निर्भर भारत की तरफ बढ़ता एक कदम है.