Rajasthan News: राजस्थान सरकार का दीपावली पर यात्रियों गिफ्ट! दिल्ली-जयपुर रूट पर लग्जरी बस का किराया घटाया
राजस्थान सरकार ने दिल्ली से जयपुर जाने वाली यात्री बसों के किराए में कटौती कर दी है. एक नवंबर से सुपर लग्जरी वोल्वो बसों का किराया 150 रुपये कम हो जाएगा.
![Rajasthan News: राजस्थान सरकार का दीपावली पर यात्रियों गिफ्ट! दिल्ली-जयपुर रूट पर लग्जरी बस का किराया घटाया Rajasthan government has reduced fare of passenger luxury buses going from Delhi to Jaipur ANN Rajasthan News: राजस्थान सरकार का दीपावली पर यात्रियों गिफ्ट! दिल्ली-जयपुर रूट पर लग्जरी बस का किराया घटाया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/23/8ac93a3b66d75fe3d5b72f17895ade1b1666502817407449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jaipur News: राजस्थान सरकार (Rajasthan government) ने दीपावली पर वॉल्वो बस से दिल्ली-जयपुर (Delhi-Jaipur) के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों का किराया कम कर दिया हैं. इस दीपावली राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) ने अपनी सुपर लग्जरी वॉल्वो बसों का 150 रुपये किराया कम कर दिया है. रोडवेज प्रशासन के निर्णय के अनुसार दिल्ली मार्ग पर सुपर लग्जरी वॉल्वो बस का एक नवम्बर से प्रतियात्री किराया 750 रुपये होगा. यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. करीब 4 महीने पहले ही रोडवेज ने इस बस के किराये में बढ़ोतरी की थी, लेकिन अब वापस किराया कम किया गया है. हालांकि ये किराया जयपुर-दिल्ली के बीच संचालित डबल डेकर ट्रेन के किराये से 300 रुपये ज्यादा है.
यात्रीभार कम होने से सस्ता किया किराया
जानकारों की माने तो रोडवेज का किराया बढ़ने के बाद वॉल्वो बसों में यात्रीभार कम हो गया था. इस कारण रोडवेज को इस रूट पर संचालन में घाटा होने लगा. इस घाटे को देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने यह फैसला लिया है. वहीं जयपुर से दिल्ली के बीच संचालित प्राइवेट सुपर लग्जरी बसों का किराया भी 500 से 600 रुपये के बीच है.
Rajasthan News: भगत की कोठी - बांद्रा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन आज से ,पुणे के लिए 27 अक्टूबर को रवाना होगी गाड़ी
एक नवंबर से लागू होंगे नियम
दिल्ली जयपुर के बीच चलने वाली सुपर लग्जरी वॉल्वो बस का पहले प्रति यात्री किराया 900 रुपये था. उस किराए में से 150 रुपये कम कर दिया गया है. ऐसे में जो भी यात्री एक नवंबर को दिल्ली की यात्रा वॉल्वो बस से करेंगे, तो उन सभी यात्रियों के लिए किराए में छूट मिलेगी. विभाग ने एक आदेश जारी किया है उस आदेश में नई दरें नवंबर महीने की एक तारीख से लागू होगी.
32 वॉल्वो गाड़ियों का होता है संचालन
राजस्थान रोडवेज पिछले लंबे समय से आर्थिक स्थिति से जूझ रही है. राजस्थान रोडवेज के जनसंपर्क अधिकारी सुधीर भाटी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है. जिसके अनुसार दिल्ली मार्ग पर सुपर लग्जरी वॉल्वो बस का एक नवंबर से प्रति यात्री किराया 750 रुपये होगा. पहले यह किराया 900 रुपये प्रति यात्री था. जिसे अब 150 रुपये कम कर दिया गया है. यह किराया सभी टैक्स को शामिल करते हुए है.
एक नवंबर से यह आदेश लागू होगा. जिसमें यात्रियों को किराए में राहत मिलेगी. इस समय जयपुर से दिल्ली और दिल्ली से जयपुर के बीच करीब 32 वॉल्वो गाड़ियों का संचालन हो रहा है. जिनमें हजारों की संख्या में यात्री रोजाना आवागमन करते हैं. ऐसे में इन सभी यात्रियों को अब कम किराए में सफर की सुविधा मिलेगी. किराया ज्यादा होने की वजह से आम आदमी यात्रा कर नहीं पा रहा था, लेकिन सरकार ने अब किराया कम कर दिया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)