Rajasthan News: राजस्थान की गहलोत सरकार ने प्रदेश के बेरोजगारों के लिए एक बार फिर बड़ी संख्या में नौकरियां निकाली है. राजस्थान सरकार एक साथ 13 हजार 184 पदों पर नगरीय निकायों (नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद) में सफाई कर्मचारियों की भर्ती करने जा रही है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 मई से शुरू होंगे साल 2018 यानि 5 साल के लंबे इंतजार के बाद राज्य में अब सफाई कर्मचारियों की भर्ती की जा रही है. स्वशासन निदेशालय ने सफाई कर्मचारियों की भर्ती को लेकर एक विज्ञप्ति जारी की है.
आवेदन की अंतिम तिथि 16 जून
स्वशासन निदेशालय की विज्ञप्ति के अनुसार इसमें आवेदन करने आवेदक को 1 साल का सफाई कार्य का अनुभव होना जरूरी है. इसके लिए किसी भी ठेकेदार या प्लेसमेंट एजेंसी (सरकारी या स्वायत्तशासी संस्था में काम करने का अनुभव रखती हो) का अनुभव प्रमाण पत्र लाना जरूरी है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जून है. राज्य सरकार के द्वारा निकाली गई सफाई कर्मचारियों की भर्ती मैं राज्य के ही नागरिक को प्राथमिकता दी जाएगी. आवेदनकर्ता का जनाधार कार्ड अनिवार्य किया गया है.
भर्ती के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 से 40 साल तक की होनी चाहिए वो ही आवेदन कर सकते हैं. सभी आवेदनों की जांच के बाद आवेदकों के इंटरव्यू लिए जाएंगे. इसके लिए हर निकाय स्तर पर एक चयन समिति का गठन किया जाएगा. राजस्थान सरकार सफाई कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है इस भर्ती प्रक्रिया पर किसी तरह की रोक ना लगे या कानूनी विवाद ना हो इसके लिए राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर और जयपुर बेंच ने राज्य सरकार एफिडेविट पेश करेगी. स्वायत्त शासन निदेशालय ने डिप्टी डायरेक्टर पृथ्वी को प्रभारी अधिकारी बनाया है वही इस मामले पर पैरवी और सरकार का पक्ष रखने के लिए जोधपुर के अतिरिक्त महाधिवक्ता सुनील बेनीवाल को और जयपुर के अनिल कुमार गुप्ता अनिल मेहता को अधिकृत किया गया है.
5 साल बाद की जा रही है भर्ती
राजस्थान सरकार ने 5 साल पहले 2018 में 11 हजार सफाईकर्मियों की पदों की भर्ती निकाली थी 5 साल बाद जब दोबारा भर्ती की जा रही है. तो सफाई कर्मचारियों की भर्ती से पहले विवाद शुरू हो गया है. शुक्रवार को नगर निगम जयपुर की संयुक्त बाल्मीकि सफाई कर्मचारी भर्ती में 100 फ़ीसदी पद समाज के लोगों से ही भरने की मांग की है. साक्षी संघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने भर्ती की विज्ञप्ति में आरक्षण का प्रावधान रखा तो जयपुर सहित पूरे प्रदेश के शहरों में सफाई कर्मचारी आंदोलन करेंगे.
प्रदर्शन की चेतावनी
संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया ने बताया कि अगर आरक्षण के साथ सफाई कर्मचारी की भर्ती विज्ञप्ति निकलती है तो वाल्मीकि समाज उसका विरोध करेगा. जिसमें सफाई कर्मचारी जमादार एसआईसीएसआई सहित समाज के सभी लोग सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे. जनडोरिया ने कहा कि इस साल 18 जनवरी और 15 अप्रैल को सरकार के साथ हुए समझौते में साफ किया था कि सफाई कर्मचारी भर्ती में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता दी जाएगी. यह भी तय हुआ था कि 2018 से पूर्व मस्टरोल ठेके पर कार्यरत सफाई कर्मचारी को अनुभव प्राथमिकता दी जाएगी.