Career Counseling Rajasthan GHSS: राजस्थान (Rajasthan) के सभी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों (Government Higher Secondary School) में दसवीं पास विद्यार्थियों की करियर काउंसलिंग (Career Counseling) की जाएगी. एक सरकारी बयान के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नए शैक्षणिक सत्र के आगाज के उपलक्ष्य में उच्च माध्यमिक स्कूलों में 10वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थियों के लिए आगामी कक्षाओं में विषय- चयन में मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए 'करियर काउंसलिंग' की जाएगी.
विभाग ने इसके लिए 'डायल फ्यूचर' (भविष्य की राह) पहल के तहत आगामी 28 जून से पांच जुलाई तक सभी जिलों के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में परामर्श कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई है. स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि दसवीं कक्षा पास होने के बाद विद्यार्थियों की रूचि, क्षमता और अभिवृत्ति और उनके 'करियर लक्ष्य' को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है.
कॅरियर काउंसलिंग का ये है उद्देश्य
नवीन जैन ने बताया इस कार्यक्रम के तहत उनमें उचित संकाय (विषय) के चयन की समझ विकसित करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है, फलस्वरूप विद्यार्थी परम्परागत रूप से संकाय के चयन के स्थान पर कैरियर विकल्पों के अनुसार विषय के चयन को प्रेरित होंगे. राज्य के सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में जिला शिक्षा अधिकारी और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों के निर्देशन में संस्था प्रधानों द्वारा 28 जून से पांच जुलाई तक विद्यार्थियों के लिए परामर्श कार्यक्रम चलाया जाएगा.
छात्राओं को शिक्षा में प्रोत्साहन देने के बस किराया
राजस्थान सरकार प्रदेश के छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन देने के लिए 20 जून को, 'ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम' के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इस स्कीम के तहत कॉलेज छात्राओं को, कॉलेज आने- जाने का बस किराया दिया जाएगा. ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम के तहत प्रदेश की छात्राओं को रोजाना 10 किलोमीटर से अधिक दूरी के आवगमन पर 20 रुपये का भुगतान किया जाएगा. योजना का लाभ उन्हीं छात्राओं को मिलेगा जिनकी क्लास में अटेंडेंस 75 फीसदी या उससे अधिक होगी. जबकि 9 से 12वीं तक की छात्राओं के लिए ये नियम पहले से ही लागू है.