Rajasthan Holiday List: राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों को इस बार कम छुट्टी मिलेगी. सरकार ने 2025 का छुट्टी कैलेंडर जारी कर दिया है. जिसमें 33 सार्वजानिक और 20 एच्छिक अवकास की घोषणा की गई है. इस बार कर्मचारियों के 11 छुट्टी कम मिलेगी. जिसमें रविवार और शनिवार के दिन दूसरा सरकारी अवकाश आने के कारण ऐसा होगा. सोमवार और शुक्रवार के अवकाश के कारण अगले वर्ष 9 वीकेंड तीन दिन के होंगे. इसका सरकारी कर्मचारियों के ऊपर पड़ेगा. इस छुट्टी कैलेंडर के हिसाब से ही सारी चीजें तय की जाती है.
कुछ ऐसा है कैलेंडर
राजस्थान सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार कोई भी नया अवकाश नहीं जोड़ा गया है. हालांकि, एच्छिक अवकाशों की सूची में पार्श्वनाथ जयंती का नया अवकाश दिखाया गया है. वही चार अवकाश रविवार को और पांच शनिवार को है. इसके साथ ही इस नए कलेंडर में सबसे लंबा 5 दिन का वीकेंड अप्रैल में होगा.10 से 14 अप्रैल तक 5 दिन लगातार छुट्टी रहेगी. महावीर जयंती, महात्मा गांधी ज्योतिबा फुले जयंती और अंबेडकर जयंती के साथ शनिवार-रविवार का अवकाश रहेगा. वर्ष 2025 में कुछ ऐसी छुट्टियां पड़ रही हैं.
वर्ष 2025 में रविवार के दिन गणतंत्र दिवस, चेटीचंड, रामनवमी और मोहर्रम की भी छुट्टी होगी. शनिवार को ईद उल जुहा, आदिवासी दिवस, रक्षाबंधन जन्माष्टमी, गुरु गोविंद सिंह की जयंती रहेगी.ऐसे मिलाकर अगले साल केवल 11 कम छुट्टियां मिलने वाली है. जो यहां के सरकारी कर्मचारी के लिए जारी की गई है.
इसे भी पढ़ें: 'हर फैसले के लिए दिल्ली तक सर्कस...,अशोक गहलोत के तंज पर क्या बोले सीएम भजनलाल शर्मा?