Chief Minister Free Medicine Scheme: राजस्थान में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना से सिर्फ राजस्थान ही नहीं पड़ोसी राज्य के मरीज भी फायदा उठा रहे हैं. दवाइयों सहित अन्य मेडिकल व्यवस्थाओं में राजस्थान काफी आगे हैं. इसी दवा योजना में एक बड़ी अनियमितता सामने आई है. जिसे मरीज सहित डॉक्टर भी देखकर चौंक गए. उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय के दवा काउंटर से शख्स को मिले एक सिरप में दो मृत मच्छर मिले. 


मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़


मच्छर होने की बात सामने आने पर हड़कंप मच गया, क्योंकि यह मरीज के जिंदगी का सवाल है. हॉस्पिटल कर्मचारियों ने बताया कि दरअसल बात मंगलवार की है जब एक रोगी गले में संक्रमण की शिकायत को लेकर डॉक्टर के पास पहुंचा था. डॉक्टर ने उसे सिरप लिखा तो वह दवा लेने काउंटर पर पहुंचा. जब उसने सिरप लिया तो उसमें काले रंग का कुछ दिखाई दिया. गौर से देखने पर उस शख्स को सिरप के अंदर मृत मच्छर दिखाई दिया. 


Rajasthan Board Exams 2022: राजस्थान में 12वीं की परीक्षा में पूछे गए सवाल पर भड़की बीजेपी, यहां पढ़ें वो 8 प्रश्न


उत्पादन इकाई स्तर पर जांच होगी


अब सवाल यह उठ रहा है कि दवा सील पैक होने के बाद भी मच्छर कैसे आ गए. मरीज ने शिकायत हॉस्पिटल अधीक्षक आरएल सुमन से की है. आरएल सुमन ने कहा कि ऐसी शिकायत आई थी तो सभी स्टाफ से इसे चेक करवा लिया था, लेकिन यहां से ऐसा कुछ सामने नहीं आया है. शिकायत को आगे भेजा गया है. इसको लेकर उत्पादन इकाई स्तर पर जांच होगी.


ये भी पढ़ें-


World Earth Day: राजस्थान के ब्यावर में कचरे को रिसाइकिल कर सजाया घर, वर्ल्ड अर्थ डे पर दिया ये संदेश