Rajasthan News: राजस्थान में इन दिनों प्रशासन शहरों के संग अभियान के दूसरे चरण के तहत लोगों को पट्टे दिए जा रहे हैं. इस बार सरकार की मंशा है कि एक भी व्यक्ति इस अभियान से वंचित नहीं रहे शत प्रतिशत शत पट्टे बनें. शिविर में लोग पट्टा बनाने के लिए भी पहुंच रहे हैं, लेकिन बूंदी जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी ने पट्टा बनाने आ रहे लोगों को फोन करना शुरू कर दिया है और उनसे कलेक्टर खुद फोन कर पट्टे मिलने की जानकारी ले रहे हैं. 


लोगों से की शिविर में जाने की अपील
जिला कलेक्टर द्वारा आमजन को पट्टा संबंधित फोन लगाए जाने के बाद प्रशासनिक अधिकारी भी अलर्ट हो गए हैं और पट्टा बनाने आ रहे लोगों को संपूर्ण जानकारी देकर व दस्तावेज लेकर पट्टे बनाए जा रहे हैं. इधर जिला कलेक्टर ने जिले के कई कस्बों में लोगों के घर पर पहुंचे और उनसे योजना के बारे में फीडबैक लिया. जिला कलेक्टर ने इस दौरान आमजन से कहा कि वह बेझिझक होकर शिविर में जाएं. वहां कोई समस्या हो या अधिकारी की शिकायत हो तो मुझे बताएं ताकि उसका समाधान हो सके और योजना का लाभ मिल सके. 


लोगों से लिया फीडबैक
जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत लाखेरी नगर पालिका में आयोजित शिविर में पहुंचकर जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने ब्योरा लिया. निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने नगरपालिका द्वारा पट्टे बनाने के लिए किए गए सर्वे कार्य की जानकारी ली और दस्तावेज देखे. उन्होनें सर्वे की सूची से एक नाम का चयन कर लाभार्थी 65 वर्षीय महिला बद्रीबाई को फोन लगाया और पट्टा बनने की जानकारी ली. 


इसके बाद खुद जिला कलक्टर शिविर स्थल लाखेरी के वार्ड नम्बर एक में पहुंचे और लाभार्थी महिला से जानकारी ली कि उन्हें पट्टा बनवाने में किसी तरह की परेशानी तो नहीं हुई. लाभार्थी बद्री बाई ने जिला कलक्टर को बताया कि शिविर में उसे बड़ी ही आसानी उसके आवास का पट्टा मिल गया. साथ ही राज्य सरकार से मिल रही छूट का भी उसने लाभ प्राप्त कर लिया.  


वार्ड में पट्टे बनने की जानकारी जुटाई
इसके बाद जिला कलक्टर ने वार्ड में रह रहे लोगों के घरों पर पहुंचकर उनसे पट्टे बनने के संबंध में जानकारी ली. इस दौरान जिला कलेक्टर ने जिन लोगों के पट्टे नहीं बन पाए उसका कारण जाना और कहा कि जो भी कमियां उनको दुरूस्त कर राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में रह रहे लोगों के पट्टे संबंधी समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार ने यह अभियान चलाया है. यह अभियान घर बैठे गंगा आने जैसा है, इसलिए पात्र आमजन सभी आवश्यक रूप से अपना पट्टा बनवाकर अवसर का लाभ उठाएं.


ये भी पढ़ें


Kota News: कोटा में श्री रामचरितमानस ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन, हिंदू के साथ-साथ मुस्लिम छात्रों ने भी लिया भाग


Banswara News: राजस्थान के जलियावाला बाग में जुटे आदिवासी, उठाई नया राज्य बनाने की मांग