Rajasthan News: युवाओं को रोजगार के लिए अवसर प्रदान करने के लिए राजस्थान सरकार का सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग डिजिफेस्ट-जॉब फेयर-2022 का जोधपुर में आयोजन कर रहा है.  11 और 12 नवंबर को आयोजित होने वाले इस रोजगार मेले में 20 हजार से अधिक युवाओं के लाभान्वित होने की उम्मीद है. रेजीडेंसी रोड स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में आयोजित होने वाले इस खास रोजगार मेले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी उपस्थित होंगे. 


सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा ने बताया कि विभाग की ओर से तकनीकी नवाचारों के प्रदर्शन के लिए जयपुर के बाद जोधपुर में डिजिफेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. डिजिफेस्ट के दौरान ही यहां रोजगार मेले का भी आयोजन होगा. जिसमें 10वीं, 12वीं, स्नातक और स्नातकोत्तर आदि परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार दिलवाया जाएगा. इस दौरान रोजगार मेले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी उपस्थित होंगे. 


Bundi: पानी की टंकी पर चढ़ीं BJP विधायक, लगातार हो रही चोरी से थीं नाराज


ये कंपनियां होंगी शामिल
ई एंड वाई, केपीएमजी, इंफोसिस, जी4एस, महिंद्रा फाइनेंस, मुथूट फाइनेंस, रिलायंस जियो, वोडाफोन, अक्ष, एलएंडटी, स्पार्क मिंडा, बजाज मोटर्स, इंफोसिस बीपीओ, एस्सेल प्रॉपैक, डीबी कॉर्प, ताज हरि, ऑरियन प्रो, आइडिया इन्फिनिटी, भवन साइबर्टेक, जीनस, अदानी ग्रीन, सुजलॉन, एयू फाइनेंस, आईआईएफएल, जेनपैक्ट, क्लब महिंद्रा, क्वेस कॉर्प जैसी 200 से अधिक कंपनियां इस जॉब फेयर में युवाओं को रोजगार देगी. इस रोजगार मेले में 20 हजार से अधिक युवाओं के लाभान्वित होने की उम्मीद जताई जा रही है. 


यहां करें पंजीकरण
आई.टी. जॉब फेयर में सम्मिलित होने से पूर्व अभ्यर्थी ऑनलाइन itjobfair.rajasthan.gov.in की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं और आई.टी. जॉब फेयर स्थल पर भी पंजीकरण करवाए जाने की व्यवस्था की जाएगी. युवा क्यूआर सुविधा का उपयोग कर अपना पंजीकरण स्वयं भी कर सकेंगे. जॉब फेयर में पंजीकरण करवाया जाना निःशुल्क है.