एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan: कल अस्तित्व में आ जाएंगे 19 नए जिले, स्थापना दिवस की तैयारी में गहलोत सरकार ने झोंकी ताकत
Rajasthan News: राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और चुनाव से ठीक पहले सीएम अशोक गहलोत ने नए जिलों की घोषणा की है. राजस्थान में 19 नए जिले स्थापित किए गए हैं.
Bharatpur News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने 19 नए जिले की घोषणा की है. अब राजस्थान में कुल 50 जिले और 10 संभाग हो गए हैं. राजस्थान (Rajasthan) में बनाए गए 19 जिलों में कल यानी 7 अगस्त को स्थापना दिवस मनाया जाएगा. सभी नए जिलों में हवन -पूजा के साथ ही कार्यक्रम आयोजित होंगे. स्थानीय विधायक से लेकर मंत्री, सरपंच और पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को कार्यक्रम का न्योता दिया गया है.
भरतपुर के डीग को भी नया जिला बनाया गया है . राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह डीग - कुम्हेर विधानसभा से विधायक है और डीग को नया जिला बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका मानी जाती है. मंत्री विश्वेन्द्र सिंह पूर्वी राजस्थान के कद्दावर नेता माने जाते है . मंत्री विश्वेन्द्र सिंह पूर्व राजपरिवार के सदस्य हैं . डीग जिले के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में मंत्री विश्वेन्द्र सिंह मौजूद रहेंगे.
कामां विधानसभा
कामां विधायक और राज्यमंत्री जाहिदा खान की विधानसभा सीट भी डीग जिले में होंगी. जाहिदा खान की मेवात क्षेत्र में अच्छी पकड़ मानी जाती है . कामां को भी जिला बनाने के लिए कई दिन आंदोलन चला था लेकिन डीग को जिला बनाया गया. कामां विधायक और राज्य मंत्री जाहिदा खान भी कल के डीग जिला स्थापना दिवस कार्यक्रम में शिरकत करेंगी .
नगर विधानसभा
डीग जिले की तीसरी विधानसभा सीट नगर की है. नगर के विधायक वाजिब अली बहुजन समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव जीते थे और कांग्रेस में विलय कर लिया था. कांग्रेस सरकार में वाजिब अली को राज्य खाद्य आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. डीग जिले की नगर विधानसभा के विधायक वाजिब अली भी स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे .
डीग में कार्यक्रम को लेकर की तैयारी पूरी
राजस्थान के नए जिलों के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे और स्थापना दिवस कार्यक्रम स्थल पर लाइव संबोधन देंगे. डीग में लगाए गए विशेषाधिकारी शरद मेहरा ने बताया है कि स्थापना दिवस कार्यक्रम किशन लाल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा. स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारी कर ली गई हैं. सुबह हवन और पूजा के साथ डीग जिले की स्थापना की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: भीलवाड़ा की घटना पर विजय बैंसला की सरकार को चेतावनी- 'न्याय नहीं मिला तो बंद कर देंगे राजस्थान'
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion