RPSC SI Interview Schedule Released: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 15 माह बाद ही सही, सब इंस्पेक्टर भर्ती योजना के तहत साक्षात्कार का टाइम टेबल ( RPSC SI recruitment interview) जारी कर दिया है. प्रथम चरण के साक्षात्कार 23 जनवरी से दो फरवरी 2023 तक होंगे. अभ्यर्थी लंबे समय से साक्षात्कार की तिथि घोषित करने की मांग कर रहे थे. अब जाकर साक्षात्कार की तिथि घोषित होने से दूसरी भर्ती की विज्ञप्ति जारी होने की राह भी खुली गई है.


859 पदों के लिए 3300 उम्मीदवार देंगे साक्षात्कार 
करीब सवा साल पहले लिखित परीक्षा और फिजिकल परीक्षा आयोजित करने के बाद 3300 आपीएससी ने साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों की सूची जारीकी थी.इससे पहले आरपीएससी ने फरवरी 2021 में सब इंस्पेक्टर के 859 पदों पर विज्ञप्ति जारी की थी. इन पदों के लिए 7.50 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. 13 से 15 सितंबर 2021 तक लिखित परीक्षा करवाई गई थी. नवंबर 2021 में इसका रिजल्ट जारी किया. लिखित परीक्षा में लगभग 18 हजार अभ्यर्थी पास हुए. 12 से 18 फरवरी 2022 तक संभाग स्तर पर विभिन्न केंद्रों पर शारीरिक दक्षता परीक्षा करवाई गई. 11 अप्रैल 2022 को जारी परिणाम में लगभग 3300 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए उत्तीर्ण किया था.


RPSC ने 3 साल बाद निकाली थी SI की भर्ती
बता दें कि राजस्थान सरकार ने 2018 के तीन साल बाद 2021 में पुलिस सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्तियां निकाली थीं. इस भर्ती योजना के तहत राजस्थान पुलिस, आईबी, आरएसी और मेवाड़ भील कोर में एसआई के 859 पदों पर योग्य उम्मीदवारों को भरे जाने हैं. आरपीएससी ने लगभग चार गुना अभ्यर्थियों की सूची इंटरव्यू के लिए जारी की थी. बजट 2022-23 में गृह विभाग में एसआई के करीब 500 पदों पर भर्ती करने की घोषण की थी. ऐसे में यह भर्ती प्रक्रिया पूरी होने पर दूसरी भर्ती की विज्ञप्ति जारी होने की राह खुल गई है.


यह भी पढ़ें: G-20 Summit: जोधपुर में तैयारियां शुरू, नगर निगम सभी वार्डों में चलाएगा विशेष सफाई अभियान