(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan State Service Exams: राजस्थान की सरकारी नौकरियों के लिए बड़ी खबर, अब केवल इन पदों के लिए देना होगा इंटरव्यू
Rajasthan Government On State Service Exams: राजस्थान सरकार ने तय किया है कि अब राजकीय सेवा परीक्षाओं में इंटरव्यू आयोजित नहीं होंगे. इससे सेलेक्शन में पारदर्शिता बरती जा सकेगी.
There will no longer be interviews in Rajasthan's state service examination: राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने यहां के युवाओं के लिए एक बहुत ही अहम फैसला लिया है. इसके तहत हर अब राजकीय सेवा परीक्षाओं (Rajasthan State Service Exams 2022) में साक्षात्कार राउंड बंद कर दिया जाएगा. केवल जिन पदों के लिए जरूरी है उन्हीं के लिए इंटरव्यू आयोजित होंगे. बाकी हर प्रकार के स्टेट सर्विस एग्जाम में इंटरव्यू नहीं होंगे. राजस्थान की गहलोत सरकार (Rajasthan Gehlot Government) ने 44 सेवा नियमों में संशोधन करते हुए अब साक्षात्कार वाले प्रस्ताव को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है. अब सेवा नियमों के अंतर्गत आने वाले पदों के लिए आयोग, बोर्ड, नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा किए जाने वाली भर्तियों में पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी को साक्षात्कार नहीं देना होगा.
रिक्रूटमेंट प्रक्रिया में आए पारदर्शिता -
राज्य सरकार (Rajasthan Government) चाहती है कि भर्तियों में पारदर्शिता आए जिसके लिए साक्षात्कार को लेकर अभ्यर्थियों की शंकाओं को दूर करने के लिए राज्य सेवा अधिनियम को संशोधित करते हुए राजस्थान की गहलोत सरकार ने यह बड़ा प्रस्ताव पारित किया है.
इस प्रस्ताव के अनुसार राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा द्वारा सीधी भर्ती) नियम 1999 में साक्षात्कार के प्रावधान वाले पदों एवं कुछ विशिष्ट सेवा नियमों में साक्षात्कार जारी रखा जाएगा और इनमें भी साक्षात्कार का वेटेज कुल अंकों का अधिकतम 10 प्रतिशत ही होगा.
केवल इन पदों के लिए होगा साक्षात्कार –
ऐसे 4 सेवा नियमों में भी साक्षात्कार जारी रखने का निर्णय लिया गया है, जिनमें काम की प्रकृति के कारण संवाद कौशल की आवश्यकता होती है. इन सेवाओं के लिए होने वाली भर्तियों में साक्षात्कार होगा. राजस्थान सरकार द्वारा उच्च स्तरीय विचार-विमर्श के बाद इन नियमों में संशोधन किया गया है.
10 मई, 2022 को मुख्यमंत्री निवास पर राज्य मंत्रिमंडल बैठक में भर्तियों से साक्षात्कार का प्रावधान हटाने का यह फैसला लिया गया था. जिसके चलते राज्य के सेवा अधिनियम में संशोधन के बाद अब साक्षात्कार नहीं होगा.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI