Rajasthan News: बेटे पर रेप के आरोप पर मंत्री महेश जोशी बोले- हमेशा सत्य के साथ रहूंगा
राजस्थान सरकार में मंत्री डॉ महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी पर रेप का आरोप लगाया गया है. वहीं इस मामले पर मंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे हमेशा सत्य का साथ देंगे.
Rajasthan minister's son accused of rape: राजस्थान के जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी (Mahesh Joshi) के बेटे और युवा कांग्रेस नेता रोहित जोशी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है. वहीं इस मामले को लेकर मंत्री महेश जोशी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा सत्य के साथ रहूंगा.
मंत्री जोशी ने कहा हमेशा सत्य और न्याय के साथ रहूंगा
जोशी ने कहा, “ मीडिया ने हमें सूचित किया है कि एक रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस को सख्ती से और गहराई से जांच करनी चाहिए. मैं इस मामले या किसी अन्य मामले में हमेशा सच्चाई और न्याय के साथ खड़ा रहूंगा. बिना मीडिया ट्रायल के पुलिस को अपना काम करने दें.”
ये है मामला
जयपुर की रहने वाली 24 वर्षीय की एक युवती ने दिल्ली के सदर बाजार थाने में राजस्थान सरकार में मंत्री डॉ महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी के खिलाफ रेप केस दर्ज करवाया है. पीड़िता ने अपनी और परिवार की जान पर खतरा भी बताया है.वहीं पीड़िता की शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने ज़ीरो एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच के लिए एफआईआर राजस्थान पुलिस को भेज दी है. पीड़ित महिला का आरोप है कि रोहित जोशी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ पिछले साल 8 जनवरी से इस साल 17 अप्रैल तक कई बार दुष्कर्म किया. युवती का कहना है कि फेसबुक के जरिए उसकी रोहित जोशी से दोस्ती हुई थी. उसके बाद से वे दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे.
पीड़िता के नाम से शपथ पत्र भी आया है सामने
वहीं एक शपथ पत्र भी सामने आया है, जो पीड़िता के नाम से है. उस पत्र में लिखा है कि पीड़िता रोहित जोशी के साथ लिव-इन मे रह रही है और मर्जी से उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए हैं. रोहित शादीशुदा हैं और बच्ची का पिता भी है. वो अपनी पत्नी से तलाक फ़ाइल कर चुका है. शपथ पत्र में ये भी लिखा है कि अगर हमारे(पीड़िता और रोहित जोशी) के बीच रिश्ते खराब होते हैं तो हम अलग हो जाएंगे. हालांकि पीड़िता से जब इस शपथ पत्र के सम्बंध में बात की गई तो उनका दावा है कि रोहित जोशी ने कुछ प्लेन पेपर उसके सिग्नेचर करवाए थे, शायद उन्हीं पेपर का इस्तेमाल फर्जी तरीके से शपथ पत्र बनाने के लिए किया गया है.
ये भी पढ़ें
Rajasthan: जोधपुर के कबूतर चौक पर युवक पर नकाबपोश ने किया चाकू से हमला, जांच पड़ताल शुरू