Minister Anger Over Officers: राजस्थान सरकार के पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने एक कार्यक्रम में अधिकारियों को कड़ी फटकार लगा दी. दरअसल मंत्री अपनी विधानसभा कुम्हेर डीग के साइकिल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी कि सड़क बिजली पानी की समस्या का समाधान तुरंत प्रभाव से किया जाए, यदि आप काम नहीं कर सकते हैं तो आपको रहने का कोई अधिकार नहीं है, आपका तबादला करा दिया जाएगा.


कहा हम सब जनता की वजह से हैं


मंत्री ने अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए चेतावनी दी कि ग्रामीण इलाकों में बिजली पानी और सड़क विभाग के अधिकारियों की रोजाना शिकायत मिलती हैं, इसलिए यदि अधिकारी डीग और कुम्हेर में काम नहीं करेंगे तो उनका ट्रांसफर करा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मंत्री, संत्री हों, विधायक हों, सभी जनता की वजह से हैं और यह नहीं चलेगा कि आप हाथ पर हाथ रखकर बैठे रहें और आज कलेक्टर को बोला गया है, तब इस वजह से आप लोग यहां आए हो.


बता दें कि मंत्री विश्वेंद्र सिंह अधिकारियों से नाराज थे, क्योंकि जब भी वह अपने क्षेत्र इलाके में जाते हैं तो लोग अधिकारियों की शिकायत करते हैं और कहते हैं कि गांव में बिजली, पानी, सड़क की समस्या है और अधिकारी सुनने को तैयार नहीं रहते हैं. इसलिए मंत्री ने अधिकारियों की जमकर खिंचाई कर दी.


यह भी पढ़ें-


Jodhpur News: क्रिसमस के जश्न में मास्क वाले सेंटा ने बच्चों को दिए उपहार, कोरोना को लेकर दिया खास संदेश


Rajasthan Politics: बीजेपी का गहलोत सरकार पर निशाना- करोड़ों की होर्डिंग लगा रहे, विकास की कोई फिक्र नहीं