साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए नए मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा रहा है. नए मंत्रिमंडल में सचिन पायलट खेमे के चार मंत्रियों को भी जगह दी गई है, जिसमें ममता भूपेश, टीका राम जूली और भजन लाल जाटव का नाम शामिल है. ये सभी अभी राज्य मंत्री हैं, जिन्हें प्रमोट कर कैबिनेट मंत्री बनाया जा रहा है. वहीं, बृजेंद्र ओला और मुरारी मीणा को राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाएगी. नए मंत्रिमंडल के जरिए कांग्रेस ने सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच आपसी टकराव को भी कम करने की कोशिश की है.
ये बन सकते हैं कैबिनेट मंत्री
नए मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री के रूप में हेमराज चौधरी, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, रामलाल जाट, महेश जोशी, रमेश मीणा, विश्वेंद्र सिंह, ममता भूपेश बैरवा, भजनलाल जाटव, टीकाराम जूली, गोविंदराम मेघवाल और शकुंतला रावत शामिल हो सकते हैं.
ये बन सकते हैं राज्य मंत्री
नए मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री के रूप में जाहिदा, बृजेंद्र सिंह ओला, राजेंद्र गुढ़ा और मुरलीलाल मीणा शामिल हो सकते हैं. बता दें कि बृजेंद्र ओला और मुरारी मीणा को सचिन पायलट गुट से राज्य मंत्री बनाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें