भजनलाल शर्मा सरकार के एक साल पूरे होने पर युवा-किसान समेत सभी वर्गों को तोहफा, CM ने किया ये ऐलान
Bhajan Lal Sharma Government: जोधपुर के मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेशभर में 15 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे.
Rajasthan Bhajan Lal Sharma Government: राजस्थान की भजनलाल सरकार का इसी महीने एक साल का कार्यकाल पूरा होगा. ऐसे में सीएम भजनलाल शर्मा ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा, "प्रदेश में 12 से 15 दिसंबर और 17 दिसंबर को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसके तहत युवा, महिला, किसान, मजदूर सहित विभिन्न वर्गों को विकास कार्यों के लोकार्पण, शिलान्यास और योजनाओं का शुभारंभ कर विशेष सौगातें दी जाएंगी."
इसके लिए बुधवार को समीक्षा बैठक की गई. 12 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिलों में रन फॉर विकसित राजस्थान का आयोजन हुआ. जोधपुर में आज राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव और युवा सम्मेलन में एक लाख नियुक्तियां और भर्ती की सौगात दी जाएगी. हर दिन एक वर्ग के लिए काम होगा. युवा, महिला और किसान सभी को कुछ न कुछ दिया जाएगा.
युवाओं के लिए क्या है विशेष?
जोधपुर के मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेशभर में 15 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. 85 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया की शुरूआत की जाएगी. युवाओं के रोजगार के सपने को पूरा करने में ये नियुक्तियां और विज्ञप्तियां महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी और ‘सुराज संकल्प’ की दिशा में अहम कदम साबित होंगी.
सीएम ने कहा, 4 हजार 10 स्कूलों में 8 हजार 20 स्मार्ट क्लास रूम, ई-पाठशाला और विद्या समीक्षा केन्द्र, लर्न, अर्न एंड प्रोग्रेस प्रोग्राम, राजस्थान टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना, स्पोर्टस लाइफ इंश्योरेंस स्कीम और बिजनेस इनोवेशन प्रोग्राम किया जाएगा.
स्कूटी वितरण का कार्यक्रम
इससे प्रदेश में अध्ययनरत विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा से जुड़ने के सुअवसर मिल सकेंगे. भजनलाल शर्मा 155 स्टार्टअप को फंडिंग, एक लाख 25 हजार छात्राओं को साइकिल, 75 हजार 325 विद्यार्थियों को व्यवसायिक टूल किट, 23 हजार 100 विद्यार्थियों को टैबलेट और 21 हजार बालिकाओं को स्कूटी भी वितरित करेंगे.