Jal Jeevan Mission Rajasthan: एक दौर तक पानी की किल्लत की वजह से राजस्थान ( Rajasthan ) को अकाल वाला प्रदेश के रूप में जाना जाता था. अब यहां पर वैसा नहीं है. राजस्थान में अब लोगों को पेयजल ( Drinking water ) आसानी से उपलब्ध हो रहा है. साथ ही राजस्थान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जल जीवन मिशन ( Jal Jeevan Mission ) के तय लक्ष्य हासिल करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. हाल ही में जन स्वास्थ्य विभाग ने 1055 करोड़ 99 लाख रुपए की 104 संशोधित लघु पेयजल योजनाओं (ओटीएमपी) को स्वीकृति दी है. इन योजनाओं के माध्यम से हर घर जल ( Har Ghar Nal Yojana 2022 ) के लिए प्रदेश में 1 लाख 18 हजार 588 नए कनेक्शन ( Water connection ) दिए जाएंगे.


Jodhpur जिले में 183 करोड़ की जलापूर्ति परियोजना
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में राजस्थान वाटर सप्लाई एवं सीवरेज मैनेजमेंट बोर्ड की वित्त समिति की बैठक हुई. बैठक में पेयजल से जुड़ी परियोजनाओं को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई. जोधपुर जिले की 183 करोड़ 83 लाख रुपए की तिंवरी-मथानिया-ओसियां-बावड़ी-भोपालगढ़ जलापूर्ति परियोजना को भी मंजूरी मिली है. इसके अलावा, जोधपुर जिले की भोपालगढ़ पंचायत समिति के मरूस्थलीय विकास कार्यक्रम (डीडीपी) के गांवों में जल कनेक्शन एवं पाइप लाइन जैसे कार्यों के लिए 6 करोड़ 5 लाख रुपए की निविदा को भी मंजूरी मिली है.


बारां जिले के 20 गांवों को डेम का पानी
इसी तरह बारां ( Baran ) जिले के छबड़ा एवं छीपा बड़ौद क्षेत्र के करीब 20 से अधिक गांवों को ल्हासी डेम से पेयजल पहुंचाने के लिए 34 करोड़ 34 लाख रुपए की परियोजना की निविदा को बैठक में मंजूरी दी गई है. इसके तहत उच्च जलाशय, पंपिंग स्टेशन, जल कनेक्शन को अंजाम दिए जाएंगे. साथ ही, उदयपुर जिले की बड़गांव पंचायत समिति के 11 गांवों में जल कनेक्शन देने के लिए 11 करोड़ 79 लाख रुपए की परियोजना की निविदा स्वीकृत की गई है. 131 करोड़ 97 लाख रुपए की बाड़मेर एवं रामसर तहसील को नर्मदा आधारित जलापूर्ति परियोजना की निविदा को भी बोर्ड ने स्वीकृति दी है. परियोजना के तहत इन दोनों तहसीलों के 217 गांवों में जल कनेक्शन, स्वच्छ जलाशयों के निर्माण और पंपिंग स्टेशन सहित अन्य कार्य कराए जाएंगे. 


यह भी पढ़ें : Rajasthan Budget 2023: खास होगा राजस्थान का अगला बजट, CM अशोक गहलोत ने युवाओं और महिलाओं से कही यह बात