एक्सप्लोरर
Advertisement
Rajasthan: राजस्थान में IIM की तरह बनेगा यह सरकारी स्कूल, 20 करोड़ की लागत ये होगा तैयार, मिलेंगी हर सुविधाएं
राजस्थान के उदयपुर में1960 में बने एक स्कूल का पुनिर्निमाण कराया जाएगा. ये स्कूल आईआईएम कॉलेजों की तरह तमाम सुविधाओं से लैस होगा और इस 20 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा.
उदयपुर: राजस्थान (Rajasthan) में सरकारी स्कूलों (Government School) के भवन के हालात के बारे में हम सभी जानते है. कुछ स्कूलों को शिक्षकों ने भामाशाहों की मदद से बेहतर बनाया है लेकिन अधिकतर स्कूलों के हालात काफी खराब है. लेकिन आने वाले समय में एक स्कूल मिसाल बनने वाला है.दरअसल राजस्थान का एक स्कूल आईआईएम कॉलेजों (IIM Colleges) की तर्ज पर तमाम सुविधाओं से लैस किया जाएगा. यह स्कूल पूरी तरह से हाई टेक रहेगा और सर्वगुण सम्पन्न होगा.
20 करोड़ की लागत से बनेगा स्कूल
इस स्कूल का पुनर्निर्माण करने के लिए 20 करोड़ रुपए लगेंगे. यह स्कूल वर्ष 1960 में बना था. इसके लिए एनपीसीआईएल (न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड) द्वारा सीएसआर मद से 20 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है. यह स्कूल उदयपुर संभाग में बांसवाड़ा जिले में बनेगा जिसका नाम नूतन उच्च माध्यमिक विद्यालय है. नूतन स्कूल के हाई टेक पुनर्निर्माण की जानकारी बांसवाड़ा जिला कलेक्टर अंकित कुमारसिंह ने शुक्रवारआयोजित एक समारोह में दी. उन्होंने शहरवासियों द्वारा रखे एक कार्यक्रम में कहा कि नूतन स्कूल के नए भवन को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा. यही नहीं स्कूल बनने के बाद किस रूप में दिखेगा इसके लिए 3डी एलिवेशन और एक्स्टीरियर डिजाइन भी तैयार कर दी गई है.
25 बीघा एरिया में बनेगा स्कूल
स्कूल के प्रिंसीपल राजीव जुआ ने बताया कि स्कूल वर्तमान भवन के पीछे स्थित 25 बीघा जमीन में बनाया जाएगा. प्रारंभिक चरण में इसके 24 कमरे तैयार किए जाएंगे. इसके बाद इसे आगे 40 कमरों तक डवल्प किया जाएगा. स्कूल का निर्माण इसलिए जरूरी था कि क्योंकि इसका भवन जर्जर है चुका है और पीडब्ल्यूडी ने भी इसे कंडम घोषित कर दिया है.
स्कूल में क्या-क्या होगा
स्कूल में 3 मंजिला भवन निर्माण होगा, ग्राउंड फ्लोर पर 7000 X7450 के क्षेत्र में दो भागों में क्लासरूम बनेंगे. दो तरफ क्लासरूम के बीच में ओटीएस, इलेक्ट्रीकल रूम प्लेटफॉर्म, हेड मास्टर, प्रिंसीपल व वाइस प्रिंसीपल ऑफिस और एनसीसी के लिए 2 रूम तैयार किए जाएंगे. पहली मंजिल पर स्टाफ रुम, म्यूजिक रुम आर्ट रूम, आईटी सर्वर रूम, कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी और दाई और क्लासरूम बनेंगे. स्काउट रूम, लैंग्वेज लैब, एग्जामिनेशन रूम, कैरम एंड चैस रूम टेबल टेनिस का हॉल भी बनाया जाएगा. दूसरी मंजिल पर क्लासरूम के अलावा कैमिस्ट्री लैब, सैकंड लाइब्रेरी, मैथ्स लेख, टीचर्स रूम, प्रिपेरेशन रूम, बायोलॉजी लैब, फिजिक्स लैब बनेगी.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
इंडिया
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion