Udaipur News: राजस्थान सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में बच्चों को सेहतमंद रखने के लिए बाल गोपाल योजना लागू की हुई है. इसके तहत सरकार की तरफ से बच्चों को स्कूल में दूध पिलाया जाता है. इसी योजना से जुड़ी एक असमंजस करने वाली स्थिति सामने आई है. स्कूलों में 15 मई के बाद गर्मियों की छुट्टियां हो जाएगी, वह भी डेढ़ माह के लिए. 


वहीं, सरकार ने अभी 1 माह दूध का स्टॉक भेज दिया है. जबकि तीन से चार माह से दूध की सप्लाई ही बंद थी. जानिए क्या है पूरा मामला. 


तीन माह से बंद थी सप्लाई, अब अचानक की
शिक्षकों का कहां है कि सरकारी विद्यालयों में इस सत्र के महज सात दिन ही वर्किग डे बचे है जिसके बाद डेढ महीने का अवकाश हो जाएगा. पिछले तीन से चार माह से बाल गोपाल योजना के तहत दूध की सप्लाई बंद थी. लेकिन मंगलवार को अचानक कई स्कूलों में दूध पाउडर की सप्लाई कर दी. 


सप्लाई होते ही शिक्षकों के सवाल उठे कि जब स्कूल में कोई रहेगा ही नहीं और अभी भी गर्मी के कारण बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं तो यह दूध कौन पिएगा. या तो स्कूलों से चोरी हो जाएगा या फिर खराब हो सकता है. 


65 लाख बच्चे होते हैं लाभान्वित
राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ प्रदेशाध्यक्ष शेर सिंह चौहान ने बताया कि सप्लाई पहले नहीं की और अब अंतिम समय की जा रही है. ऐसे में दूध पड़ा पड़ा खराब भी हो सकता है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में करीबन 1.25 विद्यालयों में करीब 65 लाख बालक इस योजना से लाभान्वित होते हैं. 


वहीं, उदयपुर जिले में यह संख्या 2991 विद्यालयों में  310843 बालक की है. उन्होंने कहा कि अभी दूध पाउडर वितरण का कोई औचित्य नही है. इसे नए सत्र में सप्लाई करना चाहिए. 


यह भी पढ़ें: Haj 2024: राजस्थान से 21 मई को रवाना होगा आजमीन का पहला जत्था, जयपुर से सीधे मदीना की फ्लाइट्स, जानें शेड्यूल