Rajasthan: सरकार इस योजना के तहत अब मात्र 10 हजार रुपए की फसल बेचने पर मिलेंगे 2.5 लाख रुपये, पढ़ें डिटेल
Jaipur: योजना के तहत 10 हजार रुपए से ज्यादा की फसल बेचने पर एक कूपन जारी होगा. इस कूपन के जरिए 2.5 लाख रुपये तक के ईनाम दिए जाएंगे. सरकार ने इस योजना के लिए पात्रता भी तय की है.
Jaipur News: अकसर हमने सुना है कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है, क्योंकि दलाल उसकी उपज को कम भाव में खरीद लेता है और पैसे की तंगी के चलते किसान भी औने-पौने भाव में अपनी फसल को बेचने के लिए मजबूर हो जाता है. ऐसा ना हो और किसान सीधे कृषि मंडियों में जाकर अपनी उपज को बेचे, इसके लिए सरकार ने एक योजना शुरू की है. योजना का नाम है 'कृषक उपहार योजना'. इस योजना के तहत यदि किसान 10 हजार रुपए से ज्यादा की अपनी उपज ऑनलाइन राष्ट्रीय बाजार में बेचेगा तो उसे एक कूपन जारी होगा. इसी कूपन के जरिए 2.5 लाख रुपए तक के इनाम दिए जाएंगे.
क्या है कृषक उपहार योजना, किसानों को कैसे मिलेगा फायदा
इस योजना के तहत राष्ट्रीय कृषि बाजार यानी ई-नाम के जरिए अपनी उपज बेचने वाले किसानों को 2.5 लाख रुपए तक का उपहार दिया जाएगा.
. इस योजना के अंतर्गत मंडियों में किसानों को उनकी कृषि उपज बेचने और उन्हें मंडी समितियों में संचालित करने के लिए ई-नाम लाया गया है. इस परियोजना के तहत ई-पेमेंट प्राप्त करने के लिए मुफ्त ई-गिफ्ट कूपन जारी किए जाएंगे.
. प्रखंड स्तर पर प्रत्येक 6 माह में प्रथम पुरस्कार 50000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार के लिए 30000 रुपए और तीसरे पुरस्कार के लिए 20000 रुपए दिया जाएगा.
. इस योजना में किसानों को हर 6 महीने में 3 पुरस्कार जारी किए जाएंगे. कूपन देने की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी.
. योजना की अवधि 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक है.
. इस योजना के अंतर्गत मंडी स्तर पर पहला पुरस्कार 25000 रुपए का है. वहीं दूसरा 15000 और तीसरा पुरस्कार 10000 रुपए का है.
. ब्लॉक स्तर पर पहला पुरस्कार 50000 रुपए का होगा. वहीं दूसरा 30000 जबकि तीसरा पुरस्कार 20000 रुपए का होगा.
पात्रता और आवेदन प्रक्रिया
योजना का लाभ उठाने के लिए एक पात्रता सुनिश्चित की गई है जिसके तहत लाभार्थी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करता हो. इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु लाभार्थी को भारत का मूल निवासी होना अनिवार्य है. सरकार द्वारा तय किए गए मापदंडों पर इस योजना का लाभ मिलेगा. इस योजना का लाभ केवल किसान ही उठा सकते हैं. आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक खाते की पासबुक की कॉपी, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए होगा.
यह भी पढ़ें:
Bhilwara Rain: भीलवाड़ा में भारी बारिश से सड़कें जाम, रोडवेज की बस में भरा पानी