Student Police Cadet Scheme in Rajasthan: राजस्थान में शिक्षा विभाग की ओर से हर जिले के सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को पुलिस की भूमिका व कामों की जानकारी देने के लिए स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना शुरू की गई है. प्रदेश के 927 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (School Of Rajasthan) में स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना शुरू हो चुकी है. इस योजना के तहत विद्यार्थियों को इस बात से अवगत किया जाएगा कि पुलिस हमारी मित्र है और अपराध रोकथाम व नियंत्रण करना पुलिस का एक सामाजिक दायित्व है. इसमें 22 बच्चों का ग्रुप बनाया जाता है. दो वर्ष का पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद बच्चों को प्रमाण पत्र दिया जाता है. इसके लिए बूंदी जिले के 17 स्कूलों को चयनित किया है. प्रत्येक स्कूल को 50 हजार रुपए का बजट आवंटित किया गया है.

 

बच्चों को ऐसे दी जाएगी ट्रेनिंग

स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना (Student Police Cadet Scheme) के तहत खेलकूद आयोजन, परेड, कैंपस, कक्षाएं, भ्रमण समेत अन्य आयोजन करने के साथ ही विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं के सहयोग से स्टूडेंट पुलिस कैडेट के लिए कानून साक्षरता (Law Education) कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके साथ ही नशा सेवन, आतंकवाद, सड़क सुरक्षा सहित अन्य विषय पर लघु नाटक, नुक्कड़ नाटक, लघु फिल्मों का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना में शामिल छात्र कक्षा के बाहर स्कूल प्रांगण में अनुशासनहीनता व उद्दंडता पर नजर रखेंगे. इसकी जानकारी प्राचार्य देंगे.

 

जानिए क्या चाहती है राजस्थान सरकार?

इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का मकसद है कि प्रदेश का हर स्कूल का छात्र जागरुक हो और स्टूडेंट में अच्छे स्वास्थ्य शारीरिक शक्ति व मानसिक दक्षता का विकास हो. स्टूडेंट में अनुशासन नेतृत्व क्षमता व दृष्टिकोण पैदा हो. स्टूडेंट में चिकित्सा व विकास नुमा सोच उत्पन्न करना सरकार की इस योजना में प्राथमिकता रहेगी. यही नहीं सरकार ने इस योजना में कानून व न्यायिक प्रक्रिया की जानकारी देकर स्टूडेंट को शुरू से जागरूक बनाने की सोच बताई है. योजना में स्टूडेंट से संबंधित अधिकारियों के साथ यातायात नियंत्रण में आपदा प्रबंधन के कार्यों को भी सिखाया जाएगा. स्टूडेंट को सामुदायिक कार्यक्रम में शामिल होने रक्तदान, पर्यावरण संरक्षण आदि कार्यक्रमों में भागीदारी सुरक्षित करने को लेकर भी जागरूक किया जाएगा ताकि बच्चा पढ़ाई के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी भूमिका निभा सके.

 


विद्यालयों में होगा समितियों का गठन

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश गोस्वामी ने बताया कि इस योजना के तहत प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जाएगा. समिति में संयोजक पुलिस निरीक्षक रहेंगे, वहीं सामुदायिक पुलिस अधिकारी के तौर पर विद्यालय में शिक्षक शिक्षिका नियुक्त किए जाएंगे. इसके अलावा विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रतिनिधि, अग्निशमन, वार्ड पार्षद, पंचायत, नगर पालिका, नगर परिषद, कला व संस्कृति सहित विभिन्न विभाग के लोग शामिल होंगे. इस योजना के लिए बूंदी जिले में 17 स्कूल का चयन किया गया है. 

 

ये भी पढ़ें-