Rajasthan News: राजस्थान सरकार के रोडवेज विभाग के कर्मचारियों को पिछले तीन महीनों से वेतन नहीं मिलने से कर्मचारी के इस दीपावली के त्यौहार पर मायूस हो चुके थे, कर्मचारियों का कहना था कि तीन महीने से वेतन नहीं मिला है और दीपावली आ गई है. यह दीपावली हमारी काली दिवाली होगी. इन परेशान कर्मचारियों के चेहरे पर छाई मायूसी की आवाज पुरजोर तरीके से एबीपी न्यूज़ ने उठाई. वहीं अब एबीपी न्यूज़ की खबर का बड़ा असर हुआ है. राजस्थान सरकार ने रोडवेज कर्मचारियों के 3 महीने का वेतन जारी कर दिया है. कर्मचारियों ने एबीपी न्यूज़ का धन्यवाद किया.
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सर्वेश्वर शर्मा ने एबीपी न्यूज़ के द्वारा रोडवेज कर्मचारियों की परेशानी की आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिए शुक्रिया कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों के तीन महीने बकाया वेतन में से एक महीने का वेतन सरकार ने जारी कर दिया है. सीएम गहलोत ने दीपावली से पहले रोडवेज कर्मचारियों को खुशियां बांट दी हैं.
इसलिए नहीं मिला वेतन
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के जयपुर मुख्यालय से रोडवेज डिपो के लिए दो माह से बजट जारी नहीं हुआ था. ऐसे में सभी डिपो कार्यालय से चालक-परिचालक सहित के विभिन्न संवर्गों के कार्मिकों व सेवानिवृत रोडवेज कर्मियों को पेंशन का भुगतान अगस्त सितंबर 4 अक्टूबर का नहीं हो रहा था.
करना पड़ रहा आर्थिक तंगी का सामना
रोडवेजकर्मियों और पेंशनरों को अर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा था. त्योहारी सीजन होने से वेतन और पेंशन की तंगहाली ज्यादा दर्द दे रही है. रोडवेजकर्मियों ने बताया कि दीपावली के कुछ ही दिन रह गए हैं, सबसे बड़े पर्व दीपावली की तैयारियां चल रही हैं. लेकिन आधे से ज्यादा अक्टूबर माह के बाद भी अगस्त व सितंबर माह का वेतन व सेवानिवृतों को पेंशन का भुगतान नहीं मिल सका है.
ये भी पढ़ें
Watch: बीकनेर कलेक्टर के साथ मीटिंग कर रहे थे अर्जुनराम मेघवाल, तभी पहुंचे देवी सिंह भाटी और फिर...
गहलोत या पायलट? कांग्रेस अध्यक्ष बने मल्लिकार्जुन खरगे किसे चुनेंगे?