Kota Crime News: कोटा में सरकारी टीचर का बेरहमी से कत्ल, हत्यारों ने फिल्मी स्टाइल में दिया वारदात को अंजाम
Kota News: ये घटना कोटा के इटावा इलाके में बूढ़ादीत थाना क्षेत्र में अंजाम दी गई है. वारदात के बाद से ही इलाके में सनसनी फैली हुई है.
Kota Crime News: कोटा जिले के इटावा इलाके में शनिवार को एक टीचर की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. टीचर राजेंद्र मीणा अपने गांव बिसलाई से बाइक पर सवार होकर सुल्तानपुर गांव पर जा रहे थे. रास्ते में बिसलाई माताजी के नजदीक पहले से ही घात लगाकर बैठे हुए हमलावरों ने धारदार हमला कर दिया. ऐसे में बाइक पर बैठे हुए ही उनके सिर पर गंभीर चोट लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर गए, घायल अवस्था में ही राजेंद्र मीणा ने अपने परिजनों को फोन किया और घटना की जानकारी दी.
अचानक हुए हमले से पूरे गांव में सनसनी
घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे सुल्तानपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर बूढ़ादीत थाना अधिकारी रामेश्वर मीणा सहित पूरा जाप्ता मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी परिजनों से ली. अचानक हुए इस हमले और हत्या से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को सुल्तानपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ने मौके से बाइक को भी जब्त कर लिया है.
घटना किस कारण हुई स्पष्ट नहीं
जानकारी के अनुसार मृतक बिसलाई गांव के रहने वाले शिक्षक राजेंद्र मीणा मोरपा डाहरा के सरकारी विद्यालय में कार्यरत थे. एसएचओ रामेश्वर मीणा ने बताया कि उच्चाधिकारियों ने पूरे मामले की जानकारी ली है. हमलावर कितने थे और यह घटना किस कारण से हुई, कुछ भी स्पष्ट सामने नहीं है. घटनास्थल पर हमलावर और मृतक के अलावा कोई मौजूद नहीं था. मौके के हालात और मृतक के शरीर पर लगे घाव के अनुसार एक से ज्यादा हमलावर लग रहे हैं.
हत्या का मुकदमा दर्ज
इटावा पुलिस उपाधीक्षक राजेश मलिक का भी कहना है कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर बताया है कि घटना अल सुबह की है. इसकी जानकारी हमें देरी से मिली है. परिजनों ने बताया कि घायल अवस्था में मीणा ने ही उन्हें फोन पर सूचना दी थी, इसके बाद मौके पर पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें
Bundi News: 54 साल पहले चुराई थी साइकिल अब 92 की उम्र में हुआ गिरफ्तार, 3 हजार का ईनाम था घोषित