Rajasthan Government Teachers Transfer: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षकों के तबादलों पर एक नई घोषणा की हैं. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि जो भी स्कूल या फिर स्कूल का अध्यापक अपने पौधारोपण का लक्ष्य पूरा करेगा उस अध्यापक को ट्रांसफर में पांच अंक एक्स्ट्रा मिलेंगे. उन्होंने कहा कि जो भी विद्यार्थी अपना पौधारोपण का लक्ष्य पूरा करता है, उसे पर्यावरण विषय में पांच अंक ज्यादा मिलेंगे. 


मंत्री ने कहा कि जो ग्राम पंचायत कम से कम 50 हजार पौधे लगाएगी, उसको सरकार की ओर से 10 लाख रुपये विकास कार्य के लिए अतिरिक्त दिए जाएंगे. राजस्थान में पौधारोपण के मामले में जो पंचायत समिति प्रथम आएगी, जिसने 3 लाख से ज्यादा पौधे लगाए हैं, उन्हें 20 लाख का फंड जिला परिषद के द्वारा अलग से दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने आम लोगों से आह्वान किया है कि वह अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए पीछे नहीं रहें.


4 अगस्त से सभी छुट्टियां रद्द
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 'हरियालो राजस्थान पौधारोपण' पर अभियान के तहत पौधारोपण का कार्यक्रम जारी है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रत्येक जिले के शिक्षा विभाग को 11 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया है. उन्होंने यह भी कहा है कि पौधारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारी कार्मी पूरी लगन से कार्य करें और इस संबंध में लापरवाही करने वाले कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने विभाग के अधिकारियों एवं कार्मिकों की 4 अगस्त से सभी की छुट्टियां रद्द करने की बात कही है.
 
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि 7 अगस्त को हरियाली तीज है. इस दिन हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं ताकि दुनिया हमें देखे कि भारत माता को प्यार करने वाले राजस्थान में कितने लोग हैं. इस पौधारोपण के कार्यक्रम में रिकार्ड बनाने के लिए आप सभी का सहयोग जरूरी है. साथ ही कहां की हरियाली तीज के दिन प्रदेश की 7 करोड़ से ज्यादा जनता पौधारोपण करें.


बोनस मार्क्स से हो सकेगा ट्रांसफर
राजस्थान में शिक्षकों के तबादलों को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं. इस बीच शिक्षकों के तबादले को लेकर राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बोनस अंक योजना निकाली है, जिसके चलते पौधारोपण का लक्ष्य पूरा करने पर उन्हें पांच बोनस अंक ज्यादा मिलेंगे. बोनस अंकों के आधार पर तबादले में वरीयता मिलेगी.


यह भी पढ़ें: राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, स्कूलों में धारा-370 हटने की सालगिरह पर मनेगा जश्न