Rajasthan: कैंसर के इलाज में कारगर साबित हो रही है सरकार की ये योजना, मंत्री ने कही बड़ी बात
Rajasthan News: स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि कैंसर का जल्द पता लगाने के लिए अर्ली डिटेक्शन वैन चलाई जा रही है. वैन गांव-गांव जाकर लोगों की जांच के साथ कैंसर के प्रति जागरूक भी कर रही है.
Rajasthan Detection and Treatment of Cancer: राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा (Parsadi Lal Meena) ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में कैंसर (Cancer) की जल्द पहचान और इलाज के लिए पंचायत स्तर तक शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. कैंसर के इलाज के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का भी दायरा बढ़ाया गया है, ताकि जरूरतमंद लोगों को कैंसर का निशुल्क इलाज मिल सके. मीणा स्वास्थ्य भवन में विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कैंसर की जल्द पहचान और जल्द इलाज ही इसका बचाव है. उन्होंने अधिकारियों को सभी जिला अस्पतालों में स्थित कैंसर केयर यूनिट में कैंसर की प्रभावी जांच करने के निर्देश भी दिए.
चलाई जा रही हैं 'अर्ली डिटेक्शन वैन'
स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि कैंसर का जल्द पता लगाने के लिए 'अर्ली डिटेक्शन वैन' चलाई जा रही हैं जो कि ना केवल गांव-गांव जाकर लोगों की जांच और उपचार कर रही हैं बल्कि लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक भी कर रही है. इन वैन के जरिए विगत 2 माह में 9 शिविर लगाए गए हैं जिनमें 4 हजार लोगों की जांच कर 278 से ज्यादा लोगों में कैंसर की पहचान कर उन्हें उपचार के लिए संबंधित अस्पतालों में भर्ती होने की सलाह दी गई, उन्होंने कहा कि जल्द ही इन वैन की संख्या में इजाफा किया जाएगा.
विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य भवन में आयोजित राज्य स्तरीय संगोष्ठी में कैंसर की जल्द पहचान के लिए अर्ली डिटेक्शन वैन की संख्या में इजाफा करने एवं सभी जिला अस्पतालों में स्थित कैंसर केयर यूनिट में कैंसर की प्रभावी स्क्रीनिंग और जांच करने के निर्देश दिए।#WorldCancerDay pic.twitter.com/8EcoLclS5P
— Parsadi Lal Meena (@plmeenaINC) February 4, 2022
ये हैं आंकड़ा
जन स्वास्थ्य निदेशक डॉ वीके माथुर ने बताया कि देश में प्रति एक लाख लोगों में से 94 पुरुष और 104 महिलाएं कैंसर की शिकार होती हैं. राज्य में भारत के कुल कैंसर मरीजों की संख्या लगभग 6 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि कैंसर के मरीजों की विशेष चिकित्सकीय देखभाल के लिए सभी जिला अस्पतालों में कैंसर केयर यूनिट स्थापित हैं.
ये भी पढ़ें: