Rajasthan News: राजस्थान में इंग्लिश मीडियम स्कूलों में 2220 टीचर्स की भर्ती करेगी सरकार, जानें डिटेल्स
इंग्लिश मीडियम स्कूलों में लेवल वन के पदों पर पोस्टिंग के लिए संबंधित जिले के लेवल वन के सरकारी शिक्षक ही आवेदन के पात्र होंगे.
![Rajasthan News: राजस्थान में इंग्लिश मीडियम स्कूलों में 2220 टीचर्स की भर्ती करेगी सरकार, जानें डिटेल्स Rajasthan Government to recruit 2220 teachers in English medium schools in Rajasthan ann Rajasthan News: राजस्थान में इंग्लिश मीडियम स्कूलों में 2220 टीचर्स की भर्ती करेगी सरकार, जानें डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/25/474e38c60d746f169cce3ed8dc826f5b1661417588104210_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udaipur News: बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा देने के लिए राजस्थान सरकार जल्द इन स्कूलों में टीचर्स की नियुक्तियां करेगी. जिन टीचर्स की इंग्लिश में अच्छी कमांड है. वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इसी महीने तीन चरणों में इसकी शुरुआत की जा रही है. 29 अगस्त से 2 सितंबर तक इंटरव्यू होंगे और इसके लिए आवेदन 27 अगस्त तक कर सकते हैं.
इतने स्कूलों में होगा चयन
राजस्थान में शुरू किए गए 444 गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूलों में टीचर की पोस्टिंग होगी. इसके लिए शिक्षा विभाग ने काउंसलिंग का कैलेंडर घोषित कर दिया है. संशोधित नियमों के मुताबिक प्रथम सत्र में इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पहली से पांचवी तक की पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम में होगी. आगामी सत्रों में कक्षा 6 से 8वीं का इंग्लिश मीडियम में संचालन किया जाएगा. पहली से पांचवी के बच्चों की पढ़ाई के लिए प्रत्येक स्कूल में लेवल वन टीचर के 5 पद स्वीकृत हैं.
प्रदेश के 444 स्कूलों में लेवल वन के 2220 पदों के लिए ऑनलाइन इंटरव्यू होंगे. शिक्षा विभाग में लेवल वन के पदों पर कार्यरत अंग्रेजी भाषा में दक्ष शिक्षक इंटरव्यू में शामिल होने के लिए 27 अगस्त तक शाला दर्पण के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इससे पूर्व अंग्रेजी मीडियम स्कूलों के लिए आयोजित हुए साक्षात्कार में शामिल हुए टीचर भी इंटरव्यू की इस प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे.
इंटरव्यू का शेड्यूल जारी
माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार की मंजूरी के बाद शिक्षा विभाग में 5 अगस्त से 12 अगस्त के बीच प्रदेश के 33 जिलों में 444 गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू किए हैं. इन स्कूलों में लेवल वन के पदों पर पोस्टिंग के लिए संबंधित जिले के लेवल वन के सरकारी शिक्षक ही आवेदन के पात्र होंगे. इंग्लिश मीडियम में कन्वर्ट किए गए स्कूलों में लेवल वन के टीचर्स की पोस्टिंग के लिए इंटरव्यू का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: अब आधार कार्ड से लिंक होगा वोटर आईडी कार्ड, 31 मार्च तक चलेगा अभियान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)