Rajasthan Election 2023: बिहार की तरह राजस्थान सरकार भी जातिगत जनगणना करवाएगी. कोर कमेटी की बैठक में प्रस्ताव पास हुआ है. कोर कमेटी की बैठक में सचिन पायलट भी मौजूद थे.
सीएम गहलोत ने कोर कमेटी की बैठक के बाद कहा कि बहुत अच्छी मीटिंग चली. हमने विस्तार से चर्चा की. मुख्य फैसला बहुत महत्वपूर्ण किया है. रायपुर महा अधिवेशन में जो प्रस्ताव पास हुआ था उसके आधार पर राजस्थान सरकार भी बिहार की तरह जातिगत जनगणना करवाएगी. राहुल गांधी बार-बार कहते हैं कि जनसंख्या के आधार पर भागीदारी होनी चाहिए, इस कॉन्सेप्ट को आगे बढ़ाएंगे.
सीएम गहलोत ने कहा-जातिगत जनगणना का सरकार ने फैसला कर लिया है.बिहार के पैटर्न पर जातिगत जनगणना होगी, जनगणना शुरू करेंगे.पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा-'हमारा कैंपेन हर बूथ वार चलेगा, हमारा नारा होगा, काम किए दिल से, कांग्रेस फिर से'.
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि जल्द ही राजस्थान में होगी कांग्रेस की 6 बड़ी जनसभाएं.कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी शामिल होंगी.
बता दें कि कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने छत्तीसगढ़ की जनता से वादा किया है कि यदि उनकी पार्टी फिर सरकार बनती है तब राज्य में बिहार की तरह जाति आधारित जनगणना कराएगी. कांकेर जिले के गोविंदपुर में शुक्रवार को 'नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन' को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने जनता से सरकार बनने पर गरीबों के लिए 10 लाख मकान बनाने का भी वादा किया.
उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार अमीर लोगों के लिए है और उसे गरीबों एवं मध्यम वर्ग की कोई चिंता नहीं है. प्रियंका गांधी ने कहा, 'अगर कांग्रेस पार्टी फिर छत्तीसगढ़ में सत्ता में आती है, तो बिहार में किए गए जातिगत सर्वेक्षण की तर्ज पर इस राज्य में भी जातिगत जनगणना कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: सर्दियों में घूमने की कर रहे हैं प्लानिंग? जानें उदयपुर की इन खास जगहों के बारें में, देखें लिस्ट