Brahma Temple Pushkar: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश के मंदिरों का विकास करवाने में जुटे हैं. इसी के तहत अब राजस्थान की टेंपल सिटी पुष्कर में स्थित विश्व प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर को अयोध्या की तर्ज पर विकसित करने की कवायद कर रहे हैं. इस प्रयास से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग जल्द ही ब्रह्मा मंदिर के जीर्णोद्धार का काम शुरू करेगा.


90 दिन में पूरा करना होगा काम
केंद्रीय पुरातत्व एवं सर्वेक्षण विभाग ने पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए 31 लाख 82 हजार रुपए के कार्यादेश जारी किए हैं. हिसार की कंपनी को कार्यादेश में वर्णित कार्यों को 90 दिन की अवधि में पूरा करना होगा. सभी कार्य एएसआई के दिशा निर्देशों के अनुसार कराए जाएंगे. मंदिर की अस्थाई प्रबंध कमेटी के दानपात्रों से हुई आय में से भी करीब 52 लाख रुपए मंदिर के रखरखाव पर खर्च किए जाएंगे.


ऐसे बदलेगी मंदिर की सूरत
विख्यात मंदिर में मरम्मत और जीर्णोद्वार की दरकार लंबे समय से थी. अब जल्द ही मंदिर की सूरत बदली हुई दिखाई देगी. मंदिर में दीवारों व अन्य स्थानों पर आई दरारों को खत्म कर पुन: पुराने स्वरूप में लाने, दीवारों से पुराना प्लास्टर हटाकर नया प्लास्टर करने, कमरों व बरामदे से गंदगी हटाकर चूना-कंकरीट करने, पुराने शौचालयों व दीवारों को हटाने, आसपास की झाड़ियां हटाने, पुराने सीमेंट पाइपों को हटाकर उनके स्थान पर प्लास्टिक के नए पाइप लगाने जैसे कई काम करवाए जाएंगे.


देवस्थान मंत्री ने लिया था जायजा
राजस्थान सरकार की देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने हाल ही में पुष्कर का दौरा किया था. यहां उन्होंने पवित्र पुष्कर सरोवर में पूजा-अर्चना करने के बाद ब्रह्मा मंदिर में दर्शन कर धोक लगाई. मंदिर में दर्शन के लिए रावत ने सामान्य व्यक्तियों के साथ लाईन में लगकर दर्शन किए. मंदिर में व्यवस्थाएं बढ़ाने को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश भी दिए.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत का दावा, कहा- राजस्थान में 88 फीसदी परिवार स्वास्थ्य बीमा के दायरे में


Rajasthan News: राजस्थान में डिजिटल अपराध पर लगेगी लगाम! 32 जिलों में साइबर थाने खोलेगी गहलोत सरकार