अलवर: राजस्थान (Rajasthan)  के अलवर (Alwar)  जिले के राजगढ़ (Rajgarh) में पिछले दिनों 300 साल पुराने देवालय सहित दो मंदिरों, मकानों और दुकानों को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया था. इस कार्रवाई के बाद से राजनीतिक हलकों में घमासान जारी है. एक तरफ बीजेपी (BJP) प्रदेश व्यापी आंदोलन की योजना बना रही है तो वहीं कांग्रेस (Congress) भी जमकर निशाना साध रही है. इन सबके बीच रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार तोड़े गए मंदिरों का उसी स्थान पर पुनर्निमाण कराएगी और मूर्तियों की विधि-विधान से स्थापना भी कराई जाएगी.


नगर पालिका के सभापति के खिलाफ लिया जाएगा पुलिस एक्शन- कलेक्टर


वहीं अलवर के कलेक्टर ने भी कहा कि तोड़े गए मंदिरों का उसी स्थान पर पुननिर्माण कराया जाएगा. वहीं नगर पालिका के सभापति और मंदिर को ध्वस्त करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मंदिर, मकान और दुकानें ढहाने का फैसला नगर पालिका बोर्ड की मीटिंह में लिया गया था इस बारे में जिला प्रशासन को पूरी तरह अनभिज्ञ रखा गया.  बता दें 300 साल पहले बने मंदिर का निर्माम अलवर के कच्छवाहा वंश के राजा प्रताप सिंह नरूका (1775- 1790ई.) और बख्तावर सिंह (1790-1815ई.) ने कराया था.


बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी


एक तरफ जहां राज्य सरकार द्वारा ढहाए गए मंदिरों के पुनर्निमाण की बात कही जा रही है और इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप भी लगा रही हैं. बता दें कि प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने साफ-साफ कह दिया है कि राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर आंदोलन का आगाज किया जाएगा.


पीड़ितों को दिया जाएगा मुआवजा


वहीं राजस्थान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जुली ने कहा कि सभापति सतीश दहरिया की अध्यक्षता में बीजेपी शासित बोर्ड द्वारा मंदिरों, दुकानों को ढहाने का फैसला लिया गया है. राज्स सरकार अब ध्वस्त किए गए मंदिरों का पुनर्निमाण कराएगी और जिन लोगों के पास मकान और दुकान के दस्तावेज हैं उन्हें मुआवजा भी प्रदान किया जाएगा.


अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान ढहा दिया गया था मंदिर


गौरतलब है कि राजस्थान के अलवर जिले के राजगढ़ में 17 और 18 अप्रैल को अतिक्रमण रोधी अभियान के तहत दो मंदिरों और कुछ दुकानों और घरों पर बुलडोजर दौड़ाया गया था.  इस कार्रवाई के बाद से स्थानीय लोगों में काफ़ी रोष है. यहां बीजेपी के तीन सांसद आ चुके हैं और बीजेपी का एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी दौरा कर चुका है. वहीं मंदिर को लेकर कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Weekly Weather Forecast: राजस्थान के 25 जिलों में दिन का पारा 40 डिग्री के पार, जानें- इस हफ्ते के मौसम का हर अपडेट


Rajasthan News: अलवर में मंदिर के बाद गोशाला पर चला बुलडोजर, 400 गोवंश हुए बेसहारा