Rajasthan Government Jobs: राजस्थान नगर पालिका के सफाई कर्मचारी भर्ती 2023 को लेकर राज्य सरकार ने 13 हजार 184 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है. राजस्थान राज्य के आठवीं पास महिला, पुरुष अभ्यर्थी अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से जमा करवा सकेंगे. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने अपनी बजट घोषणा 2023 में नगर निगम के तहत कुल 13 हजार 184 रिक्त पदों पर सफाई कर्मचारी संविदा भर्ती के लिए आधिकारिक घोषणा की थी. नगर निकाय की ओर से गठित चयन समिति साक्षात्कार के जरिए भर्ती करेगी.


साक्षात्कार और प्रायोगिक परीक्षा के जरिए सफाई कर्मियों की भर्ती के लिए 20 जून से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 जुलाई है. सफाई कर्मचारी पद हेतु योग्यता, रिक्त पदों की संख्या, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क एवं निकायवार पदों का विवरण और अन्य विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाईट https://lsg.urban.rajasthan.gov.in/ पर उपलब्ध है. उक्त पदों हेतु अनुभव, आयु सीमा व अन्य विवरण निम्नानुसार है.


क्या हैं जरूरी योग्यताएं
एक साल का राज्य सरकार के किसी भी विभाग, स्ववित्तपोषित संस्था, अर्धसरकारी संस्थान, संवेदक या प्लेसमेंट एजेंसी के पास 1 साल तक कार्य करने वाले व्यक्ति को प्राथमिकता दी जाएगी. निकाय की ओर से गठित चयन समिति के साक्षात्कार के द्वारा होगी भर्ती, साक्षात्कार और प्रायोगिक परीक्षा के जरिए सफाई कर्मियों की भर्ती होगी. 


राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2023 में आवेदन करने  के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु  एक जनवरी 2024 तक 18 साल और अधिकतम आयु 40 वर्ष से कम होनी चाहिए.


राजस्थान सफाई कर्मचारी वैकेंसी 2023 में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रतिमाह 14 हजार रुपये से  28 हजार 700 का मासिक वेतनमान मिलेगा. इसके साथ ही  अतिरिक्त वेतन भत्ते और सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी.


राजस्थान सफाईकर्मी भर्ती 2023 पूरे राजस्थान राज्य के जिलों में आयोजित कराई जाएगी. इसका विवरण इस प्रकार है-झुंझुनू, करौली, जालौर, कोटा,  टोंक, नागौर, श्रीगंगानगर, उदयपुर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, चित्तौड़गढ़, अलवर, अजमेर, बारां, धौलपुर, बूंदी, बीकानेर, बाड़मेर, भरतपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, दौसा, चूरु, जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर, झालावाड़ और हनुमानगढ़ आदि जिलों में होगी.


कौन कौन से दस्तावेज होंगे जरूरी



  • उम्मीदवार का आयु प्रमाण पत्र/जन्म प्रमाण पत्र

  • आवेदक द्वारा एक ही नगरीय निकाय में एक ही  आवेदन पत्र जमा करने हेतु निर्धारित प्रपत्र में अनु प्रमाणित शपथ पत्र देना होगा

  • मूल चरित्र प्रमाण पत्र 6 माह से पुराना ना हो जिसमें दो प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा हस्ताक्षर किए गए हों.ये दोनों व्यक्ति उम्मीदवार के रिश्तेदार नहीं होने चाहिए.

  • सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी SC-ST, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग ओबीसी प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति

  • विवाहित होने पर विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति

  • विधवा होने की स्थिति में पति के मृत्यु प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति

  • आरक्षण अथवा आयु में छूट है तो संबंधित प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रति


ये भी पढ़ें


Rajasthan Free Electricity: 100 यूनिट फ्री बिजली योजना से जुड़ी सबसे बड़ी अपडेट, ऐसे लाभ उठा सकते हैं आप, जान लें नियम