Rajasthan Minority Development: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने अल्पसंख्यक समुदाय के समावेशी विकास के लिए गठित 100 करोड़ रुपये के विकास कोष से विभिन्न योजनाओं में 98 करोड़ 55 लाख रुपये व्यय करने के संशोधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. प्रस्ताव के अनुसार, अल्पसंख्यक समुदाय (Minority Community) के लोगों के परम्परागत हुनर के विकास के लिए 50 लाख, अल्पसंख्यक शिल्पकारों को विपणन प्रोत्साहन एवं सहायता के लिए एक करोड़ 25 लाख, जयपुर में अंग्रेजी माध्यम के आवासीय विद्यालय के निर्माण के लिए 21 करोड़ 80 लाख, वक्फ भूमि या सार्वजनिक भूमि पर बने कब्रिस्तान, मदरसों और विद्यालयों में चारदीवारी निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. 


यहां खर्च किए जाएंगे पैसे 
इसी प्रकार 15 राजकीय अल्पसंख्यक छात्रावासों में ई-अध्ययन कक्ष विकसित करने पर 58 लाख, अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में आधारभूत संरचना विकास के लिए 44 करोड़, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में ऋण पर ब्याज अनुदान के लिए 5 करोड़, मौलाना आजाद विश्वविद्यालय, जोधपुर में अल्पसंख्यकों के उत्थान को शोध पीठ की स्थापना के लिए 2 करोड़, अल्पसंख्यक कृषकों को सोलर पंप अनुदान योजना के लिए 15 करोड़ 42 लाख तथा अल्पसंख्यक मेधावी युवा प्रोत्साहन योजना के लिए एक करोड़ रुपये व्यय करने की स्वीकृति प्रदान की गई है.


मिलेंगे रोजगार के बेहतर अवसर
सरकारी बयान के अनुसार, इस मंजूरी से अल्पसंख्यक समुदाय को कौशल विकास, शैक्षणिक गतिविधियों एवं रोजगार के बेहतर अवसर सुलभ हो सकेंगे. साथ ही इन समुदायों के समग्र विकास में सुगमता होगी.


ये भी पढ़ें:


उदयपुर में गर्ल्स हॉस्टल की 200 बच्चियां बीमार, मचा हड़कंप...जानें- सबसे हैरान करने वाली बात  


Ranthambore Tiger Park में फैमिली के साथ छुट्टियां मनाने पहुंचे Akshay Kumar, गाय को ख‍िलाया चारा, देखें- VIDEO