Lumpy Skin Disease: राजस्थान के पशुओं में फैल रहे लंपी रोग को लेकर गहलोत सरकार गंभीर है. सरकार ने पशुओं को बचाने के लिए फैसला किया है कि प्रदेश के 40 लाख पशुओं को टीके लगाए जाएं. इसके तहत अब तक 12 लाख 32 हजार पशुओं का टीकाकरण किया है.
सरकार गौवंशीय पशुओं के प्रति सजग
प्रदेश के पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने बताया कि राज्य सरकार गौवंशीय पशुओं के प्रति सजगता एवं संवेदनशीलता बरतते हुए रोग नियंत्रण के सभी संभावित उपाय कर रही है. हमें इस चुनौती से निपटने लिए और मुस्तैदी से काम करना है, ताकि पशुपालकों का नुकसान नहीं हो. राजस्थान की परंपरा रही है कि किसी भी प्रकार आपदा के समय जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा. प्रदेश के गौवंशीय पशुओं में फैल रही लंपी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए राजस्थान कॉपरेटिव डेयरी फेडरेशन एवं पशुपालन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गौवंशीय पशुओं में टीकाकरण किया जा रहा है.
29 जिलों में पशुओं का टीकाकरण
मंत्री कटारिया ने बताया कि अब तक जयपुर में 33817, अजमेर में 55090, भरतपुर में 59625, उदयपुर में 54893, कोटा में 64779, बूंदी में 64158, राजसमंद में 8928, कुचामन सिटी में 37697, चित्तौड़गढ़ में 74327, अलवर में 79999, झुंझुनू में 3796, बांसवाड़ा में 74000, बारां में 84383, झालावाड़ में 84636 प्रतापगढ़ में 83947 सहित 29 जिलों में कुल 1232197 पशुओं में टीकाकरण किया है.
11.61 लाख पशुओं का उपचार
कटारिया ने बताया कि प्रदेश में लंपी से प्रभावित 12.12 लाख पशुओं में अब तक 11.61 लाख पशुओं का उपचार किया जा चुका है, जिसमें 6.91 लाख पशु स्वस्थ हो चुके हैं. पशुपालन विभाग के शासन सचिव पी. सी. किशन ने बताया कि राजस्थान सीएमआरएफ लम्पी स्किन डिजीज मिटिगेशन फण्ड अकाउंट में जमा राशि से लम्पी स्किन डिजीज के उपचार एवं फॉलोअप हेतु औषधियों की एक किट बनाकर पशुपालकों को वितरित करने के आदेश जारी किए हैं. मास टीकाकरण अभियान के तहत आगामी दो महीनों में 40 लाख पशुओं में टीकाकरण का कार्य किया जाएगा. वर्तमान में टीकाकरण स्टॉफ की उपलब्धता होने के कारण वर्तमान टीकाकरण 30000 प्रति दिन को बढ़ाकर 100000 प्रति दिन करने का प्रयास रहेगा.
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: आदिवासी वोटर्स पर CM गहलोत की नजर, प्रतापगढ़ जिले को दी करोड़ों रुपए की सौगात