Kalraj Mishra Coronavirus Positive: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. कोविड जांट के बाद शुक्रवार, 14 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस बात की जानकारी राजभवन ने शुक्रवार को दी है. इसी के साथ राजभवन की ओर से अनुरोध किया गया है कि जो भी व्यक्ति राज्यपाल के संपर्क में आया हो, वो कोरोना टेस्ट जरूर कराएं और सरकारी गाइडलाइन का पालन करें.
जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद, राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी.
राजस्थान में बढ़ रहा कोरोना का आंकड़ा
बीते 24 घंटे में राजस्थान में कोरोना वायरस के 293 नए केस पाए गए हैं. वहीं, संक्रमण से 3 लोगों की मौत की खबर है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है. जानकारी के अनुसार, जयपुर में 121 नए मामले, जोधपुर में 27 केस, सीकर में 24, बीकानेर में 18 और उदयपुर-चित्तौड़गढ़ में 17-17 मामले आए हैं. फिलहाल, यह बताया जा रहा है कि राजस्थान में 1474 एक्टिव केसेस हैं. वहीं, 61 मरीजों की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है.
4 अप्रैल को सीएम गहलोत हुए थे कोरोना संक्रमित
गौरतलब है कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी 10 दिन पहले कोरोना से संक्रमित हो गए थे. उनके ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी गई थी. उन्होंने लिखा था, 'मैं हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं. डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा. आप सब सावधानी बरतें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें.'
वहीं, वसुंधरा राजे ने भी अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी ट्वीट के जरिए दी थी. उन्होंने पोस्ट किया था, 'कोविड जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. चिकित्सकों की सलाह पर मैं पूर्ण रूप से आइसोलेशन में हूं. जो लोग मेरे संपर्क में रहे, वे अपनी जांट करवाएं और सावधानी बरतें.'
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: उदयपुर को क्लीन सिटी बनाने के लिए नगर निगम ने कसी कमर, सड़क पर कचरा फेंकने वालों पर होगी कार्रवाई