Lumpy Skin Disease In Cattle: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र गायों में तेजी से फैल रहे लंपी वायरस संक्रमण पर सख्त हो गए हैं. उन्होंने पशुओं को संक्रमण से बचाव और रोग की रोकथाम के लिए राज्य में युद्धस्तर पर काम शुरू करने का निर्देश दिया. राज्यपाल आज राजभवन में लंपी स्किन वायरस से संक्रमित गायों की स्थिति और बचाव से संबंधित विशेष समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने वायरस से होने वाली मौतों के बाद मृत पशुओं का समुचित निपटारा के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अन्य क्षेत्रों में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पशुओं का परिवहन प्रभावी ढंग से रोका जाए.


गौशालाओं और गाय पालकों को स्वच्छता पालन का निर्देश


जिलेवार गायों में संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करते हुए उपयोग में ली जा रही गोट पॉक्स की वैक्सीन डोज दिए जाने, गौशालाओं को सेनेटाइज करने, गायों में इम्यून पावर बढ़ाने के लिए समुचित पोषाहार देने को कहा. उन्होंने बचाव के लिए औषधियों और आवश्यक आहार का समय पर समुचित वितरण किये जाने का आह्वान किया. राज्यपाल ने प्रदेश में गौशालाओं और गाय पालकों को स्वच्छता पालन करने और घरों में गौ दूध को उबालकर पीने के लिए गांव-शहरों में जागरूकता अभियान चलाए जाने को भी कहा.


Lumpy Disease In Rajasthan: लंपी स्किन बीमारी के खतरे को देखते हुए बड़ा फैसला- सभी पशु मेलों पर लगी रोक


लंपी वायरस संक्रमण की गाइडलाइन का हो प्रचार- प्रसार


उन्होंने संक्रमण से बचाव और रोग की रोकथाम से संबंधित गाइडलाइन का प्रचार-प्रसार किए जाने के निर्देश दिए. राज्यपाल मिश्र ने वायरस की रोकथाम और संक्रमित पशुओं का इलाज के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी और पशुधन सहायकों को सतर्क रहने की नसीहत दी. उन्होंने स्वास्थ्यवर्धक पशु आहार के बारे में भी पशुपालन विभाग को समय-समय पर सलाह जारी करने को कहा. राज्यपाल ने पशु चिकित्सा और पशुविज्ञान विश्वविद्यालय (राजुवास) को भी लंपी वायरस की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की कोशिशों में सहयोग करने की हिदायत दी.


BJP MP Ranjeeta Koli Attack: भरतपुर में बीजेपी सांसद रंजीता कोली पर एक बार फिर हुआ हमला, गाड़ी पर चले पत्थर, जानिए पूरा मामला


इंटर्न छात्र पशुपालन विभाग की करें सहायता- राज्यपाल  


उन्होंने कहा कि राजुवास संबद्ध संस्थानों के इंटर्न छात्रों को पशुपालन विभाग की सहायता के लिए उपलब्ध करवा जाए. पशुपालन, मत्स्य एवं गोपालन विभाग के सचिव पीसी किशन ने बताया कि जोधपुर, श्रीगंगानगर और बीकानेर जिलों को छोड़कर अन्य प्रभावित जिलों में लम्पी वायरस से पशुओं के संक्रमण और मृत्यु दर में पिछले सप्ताह के मुकाबले कमी आई है. उन्होंने कहा कि गोट पॉक्स वैक्सीन की 20 लाख डोज की खरीद के लिए भारत सरकार से स्वीकृति मिल गई है. पहले चरण की पांच लाख वैक्सीन की खरीदी कर इसी सप्ताह टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा. गौशालाओं की तरफ से टीकाकरण पहले ही किया जा रहा है.


राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश कुमार गर्ग ने कहा कि भैंस समेत अन्य पशुओं में लंपी वायरस की बीमारी को फैलने से रोकने के लिए आइसोलेशन किया जाना चाहिए. उन्होंने मच्छरों से बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए प्रभावी सैनिटाइजेशन किए जाने का सुझाव दिया. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने पशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए एक पाउडर तैयार किया है. पाउडर का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है. बैठक में राज्यपाल के प्रमुख सचिव सुबीर कुमार, प्रमुख विशेषाधिकारी गोविन्दराम जायसवाल, पशुपालन विभाग एवं राजुवास के अधिकारी मौजूद रहे.