उदयपुर: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र का तीन दिवसीय उदयपुर का दौरा  मंगलवार से शुरू होगा. यहां वो तीन बड़े कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे. इसमें दो शिक्षा से जुड़े और एक संस्कृति से जुड़ा हुआ है.वह मंगलवार सुबह 11 बजे एयरपोर्ट पर पहुंच जाएंगे. इसके बाद पहले शिक्षा से जुड़े कार्यक्रम में जाएंगे.बता दें कि हर साल राज्यपाल का उदयपुर में यह तीन दिन का दौरा तय रहता है.क्योंकि तीन दिन में तीनों कार्यक्रमों को राज्यपाल द्वारा शुरू कर दिया जाता है.इन तीनों कार्यक्रमों की हर साल तारीख भी एक ही होती है.


तीन दिन का यह कार्यक्रम रहेगा राज्यपाल का


जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र मंगलवार सुबह 11.15 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद वे सड़क मार्ग से सुखाड़िया विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस आएंगे.राज्यपाल दोपहर 12 बजे विवेकानंद ऑडिटॉरियम में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के 30वे दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे.यहां वह स्टूडेंट्स को उपाधियों और गोल्ड मेडल से सम्मानित करेंगे.वे अपराह्न 3.20 बजे सर्किट हाउस पहुंचकर वहीं रहेंगे.वो 21 दिसंबर की सुबह 11.50 बजे पुनः विवेकानन्द ऑडिटॉरियम पहुँचकर महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 16वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे.यहां भी स्टूडेंट्स को उपाधियां और मेडल से सम्मानित करेंगे.इस कार्यक्रम के बाद राज्यपाल शाम 5.30 बजे शिल्पग्राम पहुंचेंगे और वे शिल्पग्राम उत्सव 2022 की शुरुआत करेंगे. यह 30 दिसंबर तक चलेगा. राज्यपाल 22 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे सर्किट हाउस से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और फिर वहां से जयपुर रवाना हो जाएंगे. 


किस विश्वविद्यालय में होगा दीक्षांत समारोह


राज्यपाल जिन तीन कार्यक्रमों में शामिल होने आ रहे हैं. वह तीनों ही बड़े महत्वपूर्ण हैं.इसमें दो कार्यक्रम तो शिक्षा से जुड़े हैं जिसमें जिन बच्चों ने मेहनत कर टॉप लिया वह बच्चे सम्मानित होंगे.वहीं एक कार्यक्रम ऐसा जिसमें एक ही गांव में पूरे देश की संस्कृति होगी.मोहनलाल सुखाड़िया विवि और महाराणाप्रताप कृषि और प्रौद्योगिकी विवि में 123 स्टूडेंट्स को गोल्ड मैडल से राज्यपाल सम्मानित करेंगे.शिल्पग्राम मेले की शुरुआत करेंगे जहां 10 दिन तक देशभर के कलाकार आएंगे और अपनी प्रस्तुति देंगे.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: बेरोजगार युवाओं को लोन दे रही गहलोत सरकार, जानें- कैसे ले सकते हैं योजना का फायदा