Bharatpur News: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र 17 सितम्बर को एक दिन के दौरे पर भरतपुर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार मिश्र पंचायत समिति रूपवास के खनुआ में स्थित विद्या भारती के नये विद्यालय भवन का लोकार्पण करेंगे.


राज्यपाल के एक दिवसीय प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला कलेक्टर लोकबंधु ने अधिकारियों की बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने राज्यपाल के प्रस्तावित दौरे को लेकर अधिकारियों को उत्तरदायित्वों का पालन करने के निर्देश देते हुए कहा कि राज्यपाल के कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्था के लिए स्वयं जाकर अथवा उच्च अधिकारी नियुक्त कर तैयारी व्यवस्था को संभालें.


बता दें कि खानुआ भरतपुर के माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर नवनिर्मित भवन का उद्घाटन राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा किया जाएगा. आदर्श विद्यालय समिति के व्यवस्थापक मोहनलाल अग्रवाल ने बताया कि नए भवन के निर्माण में कुल डेढ़ करोड़ रुपए की लागत आई है. जिला कलेक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों को एवं उपखण्ड अधिकारी रूपवास को राज्यपाल के आगमन मार्ग को दुरुस्त करने के आदेश दिए हैं. साथ ही, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को एम्बुलेंस चिकित्सा और दवाई सहित स्थानीय पीएचसी पर ब्लड ग्रुप की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. इसके अलावा डीएम ने नगर पालिका रूपवास को कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी देते हुए जेवीवीएनएल को कार्यक्रम स्थल पर निर्बाद्ध बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए. 


सुरक्षा व्यवस्था के लिए दिए निर्देश 
राज्यपाल कलराज मिश्र के दौरे को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त पुलिसबल लगाने के निर्देश दिए. राज्यपाल के दौरे के लेकर जिला कलेक्टर द्वारा की गई बैठक में एडीएम सिटी श्वेता यादव ,उपखण्ड अधिकारी श्रष्टि जैन ,यूआईटी सचिव कमलराम मीणा ,नगर निगम आयुक्त बीना महावर ,उपखण्ड अधिकारी रूपवास बाबूलाल पर डीएसओ भर्ती भारद्वाज मौजूद रहे.  


ये भी पढ़ें:


Rajasthan News: पीएम मोदी के जन्मदिन की तैयारियां शुरू, 17 सितंबर को राजस्थान के जिलों में होगा ये भव्य आयोजन