Govind Singh Dotasra Latest News: केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh) की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर दिए गए बयान के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. राहुल गांधी ने अमेरिका दौरे पर सिखों को लेकर बयान दिया था, जिस पर रवनीत बिट्टू ने उन्हें आतंकी बता दिया था, जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. इधर राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी रवनीत बिट्टू पर जमकर हमला बोला है. 


गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्रीय राज्य मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, "रवनीत बिट्टू राजस्थान आइए, आप राज्यसभा के सदस्य हैं. यहां आइए तो बताते हैं कि कौन आतंकवादी है और कौन आतंकवादी नहीं है, जिसका खाया है उन्हीं राहुल गांधी पर आप आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं. राहुल गांधी ने आपको तीन बार एमपी बनाया और इसके बाद भी आप इस तरीके की बात करते हैं." 


डोटासरा ने कहा, "हमने निर्विरोध यहां से राज्यसभा का मेंबर बनाया कि ठीक है प्रजातंत्र है, बहुमत भारतीय जनता पार्टी की है और जिसको उम्मीदवार बनाते हैं, हम उसका समर्थन करेंगे वरना यदि यह बयान पहले दिया होता तो छठी का दूध याद दिला देते, क्या समझ रखा है."


क्यों शुरू हुआ विवाद?
दरअसल, कुछ दिन पहले राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर थे. यहां एक कार्यक्रम के दौरान अपने एक बयान में उन्होंने कहा था, "लड़ाई इस बात को लेकर है कि क्या भारत में एक सिख को पगड़ी या कड़ा पहनने की अनुमति दी जाएगी या वह एक सिख के रूप में गुरुद्वारा जाने में सक्षम होगा. यही लड़ाई है और यह सभी धर्मों के लिए है." इस बयान को लेकर बिट्टू ने रविवार को राहुल गांधी आलोचना की थी और कहा था कि वह देश के सबसे बड़े दुश्मन और आतंकवादी हैं.



ये भी पढ़ें- Priyanka Bishnoi Death: राजस्थान की SDM प्रियंका बिश्नोई का निधन, CM भजनलाल और सचिन पायलट ने जताया दुख