Rajasthan News: मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने क्या कहा?
Rajasthan News: राजस्थान के मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने जानकारी देते हुए कहा कि मैंने सोनिया गांधी को अपने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है.
Rajasthan News: राजस्थान में सियासी हलचल लगातार तेज होती दिख रही है. कांग्रेस राजस्थान में अपनी सरकार में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है. इसी कड़ी में अशोक गहलोत की कैबिनेट में कई बड़े फेरबदल होने वाले हैं. शुक्रवार को राजस्थान सरकार के तीन मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दिया. इन तीन मंत्रियों में शामिल गोविंद सिंह डोटासरा ने इसे पार्टी पॉलिसी और अनुशासन के तहत उठाया गया कदम बताया.
मैंने सोनिया गांधी को दिया है इस्तीफा - गोविंद सिंह डोटासरा
अपने इस फैसले को लेकर गोविंद सिंह डोटासरा ने जानकारी देते हुए कहा कि मैंने सोनिया गांधी को अपने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है. हम संगठन के माध्यम से राजस्थान सरकार की योजनाओं को जनता तक ले जाएंगे और मोदी सरकार की विफलताओं के बारे में बताएंगे. साथ ही जनता से संवाद कायम करेंगे.
शाम 5 बजे होगी बैठक
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार रविवार को तय माना जा रहा है. मंत्रियों को रविवार शाम करीब 4 बजे शपथ दिलाई जाएगी. शनिवार शाम 5 बजे अशोक गहलोत की कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. इसमें सभी मंत्री अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौंपेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री रात करीब 8 बजे राजभवन जाकर राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करेंगे. अभी तक शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी अपना इस्तीफा दे चुके हैं.
ये भी पढ़ें-